kondagaon: रीडिंग कैंपेन के साथ वर्चुअल ऑनलाइन क्लास संचालित

कोंडागांव। शासकीय प्राथमिक शाला डोंगरीपारा, संकुल केंद्र बाखरा, वि खं कोंडागांव, जिला कोंडागांव में पदस्थ शिक्षक शैलेन्द्र कुमार ठाकुर द्वारा कोविड-19 महामारी के इस दौर में बच्चो के भविष्य को ध्यान में रखते हुए उनके पठन कौशल को विकसित करने के उद्देश्य से “रीडिंग कैंपेन” के तहत संकुल के PLC सदस्यों के साथ मिलकर “पुस्तक वाचन” कार्यक्रम की शुरुआत की गई। जिसमें बच्चों को पढ़ने हेतु पठन सामग्री में विषय आधारित पुस्तकें, कहानी पुस्तकें, कॉमिक्स, अख़बार आदि उपलब्ध करवाई गई। महामारी के इस दौर में बच्चो को पढ़ाई से जोड़े रखने के लिए शाला ग्राम से 9 शिक्षक सारथी बनाए गए हैं जो बच्चो के पढ़ाई में मदद करते हैं। शिक्षक शैलेन्द्र ठाकुर द्वारा प्रतिदिन ऑनलाइन क्लास लिया जाता है एवं ऑनलाइन क्लास में बच्चे नहीं जुड़ पाने कि स्थिति में शिक्षक सारथियों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन क्लास को यूट्यूब लिंक के माध्यम से बच्चो तक शिक्षा पहुंचाई जा रही है जिसमें बच्चो को गृहकार्य भी दिए जाते हैं।