नगर पालिका अकलतरा की बाबू पर 8 लाख रुपए का गबन कार्यवाही की मांग
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/Screenshot_2020-07-21-18-53-13-72-10.jpg)
नगर पालिका अकलतरा की बाबू पर 8 लाख रुपए का गबन कार्यवाही की मांग
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
नगर पालिका अकलतरा के सहायक ग्रेड 3 अखिलेश भारद्वाज ने प्लेसमेंट श्रमिकों के भुगतान में 8 लाख रुपए का गबन कर पत्नी साले तथा अन्य लोगों के नाम से राशि निकालने के बाद भी नगर पालिका परिषद द्वारा कर्मचारी कॉल निलंबन करने के साथ-साथ एफ आई आर दर्ज नहीं करने पर एल्डरमैन आशा दीवान अरुण साहू नगरपालिका उपाध्यक्ष दिवाकर राणा एवं सतीश दीवान ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की है सतीश दीवान ने कलेक्टर को बताया कि सहायक ग्रेड 3 अखिलेश भारद्वाज द्वारा प्लेसमेंट ठेका श्रमिकों के नाम पर 8 लाख रुपया का घोटाला किया है नगर पालिका परिषद की पी आई सी की बैठक में नगर पालिका परिषद उपाध्यक्ष दिवाकर राणा की मांग करने पर उप अभियंता एवं लेखापाल दो लोगों की जांच टीम गठित की गई लेकिन नगर पालिका के कर्मचारी होने से निष्पक्ष रुप से जांच नहीं हो पाएगी।