छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

जिला सड़क सुरक्षा समिति बैठक का आयोजन

नये सत्र से स्कूल पाठयक्रम में भी जोड़ा गया ट्राफिक का नियम

दुर्ग। जिले संसदीय क्षेत्र की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं व्यवस्थित करने के संबंध में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक का आयोजन सोमवार को जिला पंचायत कार्यालय सभागार कक्ष दुर्ग में किया गया जिसमें  सड़क सुरक्षा सूचना बोर्ड का नवीनीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग भ./स एवं राष्ट्रीय राजमार्ग, को निर्देशित किया गया।

लोक निर्माण विभाग भ.स.-

फुण्डा सें अमलेश्वर, सेलूद से बेल्हारी, गाडाडीह से रानीतराई से होकर पाटन तक की सड़को में मार्ग विभाजक बनाना। राजेन्द्र प्रसाद चौक से ग्रीन चौक तक मार्ग विभाजक, दुर्ग शहर के अनावश्यक मिडियन कट को बंद करना, सहायक मार्गो से मुख्य मार्ग में आने वाले स्थानों पर रम्बल्ड स्ट्रीप बनाने का निर्णय लिया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग के 04 ब्लैक स्पॉट एवं 13 ग्रे स्पॉट में रम्बल्ड स्ट्रीप, संकेतक बोर्ड एवं अभियांत्रिकीय दोष को दूर करना। नेहरू नगर रेल्वे अण्डर ब्रीज के दोनो ओर 50-50 मीटर तक डिवायडर का निर्माण करना। नगर निगम दुर्ग/भिलाई/चरोदा/नगरपालिका परिषद कुम्हारी- सड़क किनारे खड़ी लावारिस गाडियों पर जप्ती, नो एन्ट्री बोर्ड/ अतिक्रमण पर कार्यवाही, शहर के मुख्य चौराहों मे सड़क सुरक्षा जागरुकता संबंधी होर्डिग्स लगाने, सड़क बाधित कर व्यवसाय करने वालों पर कार्यवाही के साथ साथ भिलाई इस्पात संयंत्र- सड़क दुर्घटना के ग्रे-स्पॉट का सुधार कार्य, रोड मार्किग, रोड साईन, सड़क सुरक्षा सूचना बोर्ड का नवीनीकरण हेतु गैरेज रोड का चौडीकरण एवं उचित प्रकाश व्यवस्था करने निर्देशित किया गया।

जिला शिक्षा विभाग द्वारा नए सत्र में स्कूल पाठ्यक्रम में यातायात नियमों को शामिल किया गया है बताया गया। राष्ट्रीय राजमार्ग लोक निर्माण विभाग द्वारा यातायात के प्रस्ताव पर हाईवे में 05 स्थानों पर केटलपास एवं भिलाई 03 डबरापारा से जंजगिरी मोड तक सम्पूर्ण आवासीय क्षेत्र को क्रास करते हुए नए ओव्हर ब्रिज का प्रस्ताव भेजा गया है बताया गया। आज के बैठक में बस मालिक संघ प्रकाश देशलहरा द्वारा दुर्ग बस स्टैण्ड को अन्यत्र स्थानांतरण न कर वर्तमान बस स्टैण्ड को नवीनीकृत करने हेतु सुझाव रखा गया। इसी प्रकार मंगासिंह अध्यक्ष टेऊलर, एसोसियेसन, द्वारा सड़कों से अवैध कब्जा, मवेशी हटाना एवं छावनी से बोगदा पुलिया तक सड़क निर्माण का सुझाव दिया गया। विधायक भसीन जी द्वारा चंद्रा मोर्या में बन रहे यात्री प्रतिक्षालय को सड़क से 08-10 फिट पीछे बनाने का सुझाव दिया गया। आज के इस बैठक में सांसद महोदय द्वारा शहर के विकास कार्यो के लिए नगर विकास समिति के गठन के सुझाव को अमल में लाने के लिए कहा गया।

Related Articles

Back to top button