खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

इस्पात बिरादरी ने पूर्व राष्ट्रपति मुखर्जी जी को दी श्रद्धाँजलि

भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के इस्पात भवन सभागार में भिलाई की इस्पात बिरादरी ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को श्रद्धाँजलि अर्पित की। सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धाँजलि सभा में संयंत्र के कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन राकेश, कार्यपालक निदेशक परियोजनाएँ  ए के भट्टा, कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन  एस के दुबे, कार्यकारी मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा बी एन अग्रवाल सहित संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधकगण, वरिष्ठ अधिकारी तथा कर्मचारीगण उपस्थित थे।

श्रद्धांजलि सभा के प्रारंभ में पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी के योगदान को रेखाँकित करते हुए इस्पात बिरादरी की ओर से शोक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित इस्पात बिरादरी ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धाँजलि अर्पित की। सभा में सेल के निदेशक प्रोजेक्ट्स एवं बिजनेस प्लानिंग एवं बीएसपी के सीईओ अनिर्बान दासगुप्ता ने पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी के चित्र पर पुष्पाँजलि अर्पित कर श्रद्धाँजलि दी। इसके अतिरिक्त उपस्थित कार्यपालक निदेशकगण एवं वरिष्ठ अधिकारियों तथा अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों ने भी पूर्व राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी जी को पुष्पाँजलि दी। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्रबंधक जनसम्पर्क सत्यवान नायक ने किया।

Related Articles

Back to top button