पदमनाभपुर और शिक्षक नगर में निगम ने हटाया कब्जा
दुर्ग ! निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देश पर निगम भवन अधिकारियों द्वारा पद्मनाभपुर और शिक्षक नगर में कब्जा हटाने की कार्यवाही की। इस दौरान प्रभारी भवन अधिकारी गिरीश दीवान, भवन निरीक्षक विनोद मांझी, अतिक्रमण प्रभारी शिव शर्मा, पद््मनाभपुर पुलिस चौकी का बल के साथ अतिक्रमण दस्ता मौजूद था ।
उल्लेखनीय है कि वार्ड 45 पद्मनाभपुर एस.टी.आर2/29 मनीष उपाध्याय द्वारा श्रीमती प्रदीपिका मैसी के भवन की छत पर अपने स्वामित्व क्षेत्र से अधिक भाग में शेड निर्माण कर लिया गया था। जिसकी शिकायत की गई थी, शिकायत के आधार पर आज भवन अवैध रुप से निर्मित शेड निर्माण कर दरवाजा खोला गया था। तत्काल कार्यवाही कर दरवाजे को सीलबंद की गई और अतिक्रमण भाग को कब्जा मुक्त कराया गया ।
इसी प्रकार से शिक्षक नगर के पुतरी प्राथ0शाला के समीप शासकीय रिक्त भूमि पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खुदाई कर पाइप लगाकर अतिक्रमण किया जा रहा था जिसकी सूचना मिलने पर प्रभारी भवन अधिकारी के द्वारा कार्यवाही कर शासकीय भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया और अतिक्रमण के लिए लगाये जा रहे पाइप आदि सामान को जप्त किया गया।