वार्डो में गंदगी मिलने से सुपरवाईजर सहित 11 लोगों का कटा एक एक दिन का तनख्वाह
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2023/02/SABKA-SANDESHpng-1-300x77-1.png)
दुर्ग! साफ सफाई को लेकर अब दुर्ग निगम और कड़ाई बरतना शुरू कर दिया है। नगर निगम दुर्ग के विभिन्न वार्डो में कचरा और गंदगी पाये जाने पर निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा स्वास्थ्य विभाग के दो स्वच्छता निरीक्षक, दो दरोगा, और 07 सुपरवाईजरों का एक-एक दिन का वेतन काटा दिया गया । उन्होनें उन्हें सख्त हिदायत दी गई है कि दोबारा आपके वार्ड क्षेत्र में कचरा और गंदगी पाये जाने पर अन्य कड़ी कायर्वाही की जाएगी। जिसका वे स्वयं जिम्मेदार होगें।
उल्लेखनीय है कि निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन द्वारा विगत दो दिनों 31 अगस्त और 01 सितंबर को रामदेवमंदिर वार्ड, पोटियाकला वार्ड 54, कचहरीवार्ड 39, पटरीपार में शहीद भगत सिंह वार्ड 19, तिुरिडीह वार्ड 21, और सिकोला भाठा वार्ड 14 का भ्रमण कर वहॉ की साफ-सफाई का अवलोकन किया गया। उपरोक्त वार्ड के अनेक जगहों पर कचरा और गंदगी पायी गई। उन्होनें तत्काल संबंधित वार्डो के स्वच्छता निरीक्षको, दरोगा और सुपरवाईजरों का वेतन काटने विभाग को निर्देशित किये।
इस संबंध में आयुक्त ने बताया कि मेरे द्वारा स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा, सुपरवाईजरों को बार-बार किया गया है कि सभी अपने-अपने वार्ड क्षेत्रों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखें। बावजूद निरीक्षण के दौरान सड़क किनारे, नाली में कचरा और गंदगी पाया गया। आस-पास के नागरिकों ने भी इस संबंध में शिकायत कर बताये कि ठीक तरह से साफ-सफाई नहीं की जाती है। कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारण स्वच्छता निरीक्षक मेनसिंग मंडावी, राजेन्द्र सराटे, दरोगा रामलाल भट्ट, प्रताप सोनी, सुपरवाईजर बल्लू नागेश, धरम नागेश, लोकेस दास, अनिल भट्ट, एवं संतोष गांड़ा का एक-एक दिन का वेतन विभाग द्वारा काटा गया। आयुक्त श्री बर्मन ने सख्त हिदायत देते हुये कहा है कि सभी वार्ड दरोगा, सुपरवाईजर और स्वच्छता निरीक्षक आपसी तालमेल बनाकर वार्ड को साफ-सुथरा रखें, उन्होनें कहा घरों, दुकानों का कचरा बाहर फेकने वालों को पकड़ें, पता करें, और उनसे जुर्माना वसूल करें। घर-घर कचरा गाड़ी जा रहा है या नहीं इसका भी ध्यान रखें। कचरा गाड़ी घर जाएगा तो कचरा बाहर सड़क पर नहीं आयेगा। कचरा गाड़ी आने के बाद भी किसी के द्वारा कचरा बाहर फेका जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही प्रस्तावित करें।