स्कूल के कमरे में फंदे पर लटके मिले प्रधान पाठक

जिले के कोदोबतर मीडिल स्कूल के प्रधान पाठक की स्कूल के एक कमरे में फंदे पर लटकी लाश मिली है, छत की हुक में गमछा डालकर फंदा बनाया गया। घटना की सूचना मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस मौके पहुंची, और मामला हत्या या फिर आत्महत्या का है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
गरियाबंद जिले के कोदोबतर गाँव के स्कूल के कमरे में लोगों ने स्कूल के प्रधान पाठक की लाश देखी, ग्रामीणों की सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। जानकारी के मुताबिक मृतक शिक्षक धमतरी के हसदा खिसोरा गांव के रहने वाले थे। हालांकि कहा ये भी जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से वो मानसिक तनाव में भी थे। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या ये आत्महत्या या फिर हत्या।
घटना के समय वे स्कूल में अकेले थे। हालांकि इस दौरान उसका ड्राइवर और एक व्यक्ति उनके साथ थे, जो घटना के समय किसी काम से गरियाबंद गए हुए थे. जैसे ही दोनों वापस लौटे तो उन्होंने प्रधान पाठक को फांसी पर लटके देखा।