नौकरी लगाने के नाम पर ठगी दंपति के खिलाफ जुर्म दर्ज
नौकरी लगाने के नाम पर ठगी दंपति के खिलाफ जुर्म दर्ज
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश
मूलमुला सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर 7:30 लाख रुपए ठगी का मामला सामने आया है जिसे लेकर कोणार्क उषा कश्यप ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है शिकायत में बताया गया है कि उषा कश्यप 2018 में बिलासपुर हिंदी टाइपिंग सीखने जाया करती थी इस दौरान उसकी मुलाकात धमनी निवासी रितेश दुबे उर्फ ऋतुराज दुबे से हुई फिर रितेश ने अपनी पत्नी रेनू दुबे के साथ मिलकर युवती को मत्स्य विभाग में मछली पालन अधिकारी पद पर नौकरी लगवाने का दावा किया युवती उनके झांसे में आ गई नौकरी लगाने की झांसा देने वाले पति-पत्नी युवती के गांव कुणाल उसके माता-पिता के पास पहुंच गए तथा घर के लोगों से दंपती के द्वारा मांगे गए 7 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए और युवती को घुमाने लगे फिर कुछ दिनों में अपना मोबाइल बंद कर घर से गायब है शिकायत के अनुसार रितेश ने रायपुर मंत्रालय में अपनी पहचान होने का दावा किया था 16 जून को अपनी पत्नी के साथ गांव आकर 4 लाख रुपये ले गया और इसी तरह कुछ दिनों में थोड़ा-थोड़ा कर 12 मई 2019 तक 7 लाख 50 हजार रुपये ले गए मूलमुला पुलिस ने भी आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज कर लिया है।