कच्चे तेल में भारी गिरावट के बावजूद इन दो राज्यों में पेट्रोल-डीजल हुआ महंगा, इतनी बढ़ी कीमतें- Assam and Meghalaya hike fuel prices amid global crude oil crash | business – News in Hindi


पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतें
असम ने कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) को रोकने के लिए जारी लॉकडाउन के कारण हुए कुछ नुकसान की भरपाई के लिए तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, टैक्स में बढ़ोतरी के बाद मेघालय में एक लीटर पेट्रोल का भाव 74.9 रुपये और डीजल का दाम 67.5 रुपये हो गया. एक सरकारी अधिसूचना के अनुसार, पेट्रोल के लिए टैक्स की नई दर 31 फीसदी या 17.6 रुपये प्रति लीटर और डीजल के लिए 22.5 फीसदी या 12.5 रुपये प्रति लीटर है. नोटिस में कहा गया है कि पेट्रोल और डीजल, दोनों पर 2 फीसदी सेल्स टैक्स सरचार्ज लगाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:- 20.14 लाख किसानों को हर साल मिलेंगे 36000 रुपये, आप भी उठा सकते हैं इस स्कीम का फायदा
असम के वित्त और स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को कहा, देशव्यापी लॉकडाउन के कारण राज्य को हुए नुकसान की भरपाई के लिए असम सरकार ने पेट्रोल और डीजल के दामों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल-डीजल के दाम में यह बढ़ोतरी अस्थायी है और हम सबको को इसका बोझ सहन करना होगा. जैसे ही कोरोना वायरस खत्म होगा, इसकी फिर से समीक्षा करेंगे.सरमा ने कहा, लॉकडाउन के कारण पेट्रोल-डीजल की खरीद ना के बराबर हो गई है, इस कारण से राज्य सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है है. हमें इस नुकसान की भरपाई के लिए दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. हमें दोहरा झटका लगेगा क्योंकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दाम कम हुए हैं और ऑइल इंडिया लिमिटेड (OIL India) और ओएनजीसी (ONGC) से मिलने वाली रॉयल्टी में भी बहुत कमी आई है.
असम सरकार ने मंगलवार को इस अधिसूचना जारी करके डीजल पर टैक्स बढ़ाकर प्रति लीटर 17.45 पैसे और पेट्रोल पर 22.63 पैसे कर दिया था.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: April 23, 2020, 1:05 PM IST