बेरोजगारी से परेशान कलार समाज के युवा हरदेव सिन्हा ने बीते दिनों मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। इस घटना के उपरांत हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई

छत्तीसगढ़:- बेरोजगारी से परेशान कलार समाज के युवा हरदेव सिन्हा ने बीते दिनों मुख्यमंत्री निवास के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। इस घटना के उपरांत हॉस्पिटल में उनकी मृत्यु हो गई
जिससे उनकी पत्नी और दो बच्चियां अनाथ हो गई है और उनके सामने आजीविका का संकट खड़ा हो गया है। ज्ञात हो यह सरकार युवाओं के लिए रोजगार और बेरोज़गारी भत्ता जैसे मुद्दों को लेकर आई थी जिसके पूर्ण ना होने पर हरदेव जैसे युवाओं को निराशा हाथ लगी और उक्त घटना इसी मुद्दे का परिणाम है। इस घटना के पश्चात भी सरकार का लचर रवैया उनकी उदासीनता को दर्शाता है। जिसके चलते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को छत्तीसगढ़ डड़सेना कलार( सिन्हा ) समाज बेरला ने अनुविभागीय अधिकारी बेरला के द्वारा आज ज्ञापन सौंपकर मांग हैं की इस सिन्हा समाज के दिवंगत बेटे के साथ हुए घटना की उचित न्यायिक जांच किया जावे और उस शोकाकुल परिवार को दशगात्र के लिए मुआवजा और
परिवार के पालन पोषण करने के लिए उस परिवार के एक सदस्य को शासकीय नौकरी देना भी सुनिश्चित करे।
ज्ञापन देते समय समाज के पदाधिकारी गण शिवझड़ी सिन्हा,मण्डल अध्यक्ष युवा मंच बेरला, रघुवीर सिन्हा जिला संयोजक राजनीति प्रकोष्ट, राजु जायसवाल, गजेन्द्र सिन्हा, आंनद सिन्हा, सतानंद सिन्हा उपस्थित थे।
सबका संदेश ब्युरो चीफ बेमेतरा टिकेश्वर साहू 9589819651