छत्तीसगढ़
पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, गरांजी कंटेनमेंट जोन से हुआ मुक्त जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जारी किये आदेश

पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, गरांजी कंटेनमेंट जोन से हुआ मुक्त
जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जारी किये आदेश
नारायणपुर 31अगस्त 2020 – कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री अभिजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर समय-समय पर जारी आदेशों के तहत जिला मुख्यालय नारायणपुर के नगरीय क्षेत्र पॉलिटेक्निक कॉलेज भवन, गरांजी को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था। इस कंटेनमेंट जोन में सक्रिय प्रकरणों की संख्या शून्य होने के उपरांत 14 दिन से अधिक अवधि गुजर जाने एवं उक्त क्षेत्र में एक्टिव सर्विलेंस की गतिविधि पूर्ण होने के उपरांत कंटेनमेंट मुक्त क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। कंटेनमेंट जोन से मुक्त हुए क्षेत्रों के संबंध में कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आदेश आज जारी कर दिये हैं।