दुर्ग वृत्त स्तरीय रेजर एसोशियेशन की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया

कवर्धा से आदिल खान की रिपोर्ट –
छत्तीसगढ़:- दिनांक 30.08.2020 को अछोली काष्ठागार डोंगरगढ़ छत्तीसगढ़ फारेस्ट रेंजर्स एसोशियेशन के प्रांतिय अध्यक्ष व्ही.एन.दुबे की अध्यक्षता एवं प्रांतिय उपाध्यक्ष संजय रौतिया , सचिव गोविंद सिंग , प्रांतिय कोषाध्यक्ष देवेन्द्र गोंड़ तथा राकेश चौबे एवं दुर्ग वृत्त के सभी वनमंडलों के सभी रेंजरों की उपस्थिति में दुर्ग वृत्त स्तरीय रेजर एसोशियेशन की कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से गठन किया गया पदाधिकारी निम्नानुसार है : अनिल कुमार बोम्बार्डे वृत्त अध्यक्ष , दशहंश प्रकाश सुर्यवंशी सचिव , अंकित पांडे कोषाध्यक्ष , घनश्याम देवदास उपाध्यक्ष , रामानुज पटेल उपाध्यक्ष , पुष्पेन्द्र साहू कार्यालय सचिव , धनेष साहू सचिव , पवनसिंह सहारे संरक्षक तथा वनमंडल प्रतिनिधी के रूप में खैरागढ़ से हेमनाथ ठाकुर बालोद से रियाजखान , राजनांदगांव से नरेश सिंह ठाकुर , दुर्ग से सरोजबाला अरोरा तथा कर्वधा से संजय रौतिया का चयन किया गया । उपस्थित समस्त वन परिक्षेत्र अधिकारीयों ने संघ के प्रति अपनी निष्ठा एवं इमानदारी से कार्य करने का संकल्प लिया ।