खास खबरछत्तीसगढ़

Kondagaon- जिले की प्रथम व बस्तर संभाग की एकमात्र पेपर बैग इकाई हुई स्थापित

कोण्डागांव। पी.एम.ई.जी.पी योजनांतर्गत, जिला उद्योग कार्यालय के मार्गदर्शन एवं ई.डी.पी प्रशिक्षण प्राप्त कर कोण्डागांव निवासी महिला उद्यमी रूपाली रावल दीवान द्वारा जिला मुख्यालय में जिले की प्रथम व बस्तर संभाग की एकमात्र पेपर बैग बनाने की इकाई स्थापित की गई है । सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग के तहत पंजीकृत इस इकाई में कच्चे माल से क्राफ्ट पेपर बैग, शॉपिंग बैग का निर्माण किया जा रहा है। इकाई हेतु आवश्यक कच्चा माल एवं तैयार माल पर्यावरण अनुकूल है। प्रारम्भिक स्टेज में एक कुशल मशीन ऑपरेटर व दोअकुशल श्रमिकों के साथ इकाई कार्य कर रही है।

महिला उद्यमी ने शुरुवाती चरण में आ रही दिक्कतों को साझा करते बताया की स्थानीय निकाय व प्रशासन द्वारा जनसमुदाय को साथ लेकर समय समय पर जन जागरूकता अभियान चलाया जाता रहा है। हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद तात्कालिक/आंशिक लाभ के लिए उत्पादनकर्ता, थोक व चिल्हर विक्रेताओं द्वारा धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है। पहले यह कहा जाता था कि इसका कोई विकल्प नहीं है परन्तु कागज के बने मजबूत थैले काफी हद तक अपनी उपयोगिता साबित कर चुके है। आत्मनिर्भर भारत अभियान/वोकल फॉर लोकल के तहत शासन से प्रचार प्रसार में सहयोग की अपील करते हुए एवं प्रतिबंधित व हानिकारक सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रसार को रोकने इच्छाशक्ति दिखाते हुए आवश्यक व सख्त कदम उठाने की मांग की है। इससे न केवल नवोन्मेषी व नवाचारी इकाई को बल मिलेगा अपितु नए रोजगार का सृजन होगा। भविष्य में क्षेत्र की महिला स्व सहायता समूह को जोड़कर कार्यालयीन उपयोगी गार्ड फाइल, फाइल कवर, फोर फोल्ड फाइल, लिफाफे इत्यादि का निर्माण करने विचार है जिससे स्वावलंबन का मार्ग प्रशस्त होगा। वहीं दूसरी ओर हानिकारक प्लास्टिक को त्यागने से पर्यावरण व पशुओं का जीवन भी सुरक्षित रहेगा ।

Read more

http://sabkasandesh.com/archives/74003

http://sabkasandesh.com/archives/73981

http://sabkasandesh.com/archives/74047

राजीव गुप्ता

Rajeev kumar Gupta District beuro had Dist- Kondagaon Mobile.. 9425598008

Related Articles

Back to top button