छत्तीसगढ़

जेईई और नीट के परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस की सुविधा

जेईई और नीट के परीक्षार्थियों के लिए नि:शुल्क बस की सुविधा

सोमवार शाम तक दुरभाष नम्बर 07741-232609 दे सकते है सूचना

कवर्धा, 30 अगस्त 2020। मुख्य मंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा जेईई और नीट के परीक्षार्थियों को परीक्षा में शामिल होने के लिए विशेष बस की सुविधा दी जाएगी। राष्ट्रीय स्तर के जेईई और नीट की परीक्षा आगामी 1 सितम्बर से आयोजित हो रही है। इस परीक्षा के लिए प्रदेश में रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर शहर में परीक्षा केंद्र बनाए गए है। चुकी वर्तमान में कोविड-19 कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम और नियंत्रण के लिए प्रदेश में बस की सेवाएं बंद है। इसको विशेष ध्यान में रखते हुए कबीरधाम जिले के विद्यार्थी के लिए परीक्षा में सम्मलित होने के लिए यातायात बस की विशेष सुविधाएं दी जाएगी।जिले के ऐसे विद्यार्थी जो जेईई और नीट की परीक्षा में सम्मलित होना चाहते है,अथवा उनके पास परीक्षा केंद्र शहर के लिए आने जाने की व्यवस्था नही है, ऐसे परीक्षार्थियों के लिए जिले स्तरीय हेल्फ़ लाईन नम्बर 07741-232609 जारी किया गया है। ऐसे परीक्षार्थियों को 31 अगस्त सोमवार शाम तक इस हेल्फ़ लाइन नम्बर पर अपना नाम, परीक्षा का नाम, परीक्षा केंद्र का शहर का नाम, केन्द्र का नाम, मोबाइल नम्बर, पता, परीक्षा की तिथि, परीक्षा का समय सहित अन्य आवश्यक जानकारी देना अनिवार्य है। इसके अलावा जिले के अपर कलेक्टर श्री जे के ध्रुव- 9425552444, सहायक संचालक शिक्षा श्री महेंद्र गुप्ता-9893605268 पर आवश्यक जानकारी ली जा सकती है।

Related Articles

Back to top button