Kondagaon: मुस्लिम समाज ने हज हाउस का नाम ‘हुज़ूर अमीने शरीयत’ रखने की मांग उठायी
कोंडागांव। अंजुमन इस्लामिया कमेटी कोंडागाँव ने कलेक्टर कोंडागाँव पुष्पेंद्र कुमार मीणा को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंप यह मांग की है कि छत्तीसगढ़ में नवनिर्मित हज हाउस को मुस्लिम समाज के धर्मगुरु के नाम पर ‘हुज़ूर अमीने शरीयत’ हज हाउस के नाम से जाना जाए। हुज़ूर अमीने शरीयत का खानदान हिंदुस्तान सहित पूरे विश्व मे प्रख्यात व प्रसिद्ध है। इनके पूर्वज हुज़ूर आला हजरत के नाम से शैक्षणिक संस्थाएं व हज हाउस आदि संचालित है। हुज़ूर अमीने शरीयत ने पूरी ज़िंदगी मानव की सेवा मे गुज़ार दी उनके द्वारा छत्तीसगढ़ में दिए गए उनके योगदान एवं परोपकार के कार्य को ध्यान में रखते हुए हज हाउस का नाम हुज़ूर अमीने शरीयत हज हाउस रखा जाना चाहिए। इस दौरान अंजुमन इस्लामिया कमेटी के उपाध्यक्ष सैयद शफीक, सचिव इरशाद खान, वासिल खान, शेख सादिक, हाजी सलीम मेमन, शकील सिद्दीकी मौजूद थे।
http://sabkasandesh.com/archives/73913
http://sabkasandesh.com/archives/73905
http://sabkasandesh.com/archives/73721
http://sabkasandesh.com/archives/73907