अतिथि शिक्षकों ने राज्य सभा सांसद फूलोदेवी से मिल अपनी समस्या रखी

केशकाल। कोंडागांव जिले के समस्त अतिथि शिक्षको के द्वारा अपनी समस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद फूलोदेवी नेताम से मुलाकात किया गया। सांसद महोदया को अतिथि शिक्षक संघ द्वारा राज्य सभा सांसद बनने पर बधाई दी और अपनी समस्याओं से अवगत कराया। अतिथि शिक्षको की जॉब को लेकर होने वाली समस्या को फूलोंदेवी ने गंभीरतापूर्वक सुना और अश्वासन दिया की मै आप लोग के साथ हूं, आप लोग की जो भी समस्या है, मुख्यमंत्री जी के सामने रखूंगी और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करने निवेदन भी करूंगी। फूलोदेवी आगे कहती है कि आप लोग जिस परिवेश में पले बड़े हो उसी परिवेश से मैं भी आती हूं। आप सभी ऐसे संवेदनशील क्षेत्र में होते हुए भी कठिन परिस्थितियों का सामना करके पढ़ाई किए हो और आज आप लोग अपने जन्मभूमि में अपनी सेवा दे रहे हो, हमारे भूपेश बघेल जी के नेतृत्व की सरकार आप लोग के साथ है आप लोग को चिंता करने की जरूरत नहीं है आप लोग की समस्या का समाधान जरूर होगा। कोरोना जैसी भयंकर महामारी से पूरी दुनिया लड़ रही है स्कूल नहीं खुलने की वजह से आप लोगो को भी परेशानी हो रही है पर हम लोग जल्द ही आप लोग की समस्या को दूर करेंगे।