छत्तीसगढ़

बलात्कार के फरार आरोपी गिरफ्तार

बलात्कार के फरार आरोपी गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सब का संदेश न्यूज़
मामले का संक्षिप्त विवरण प्रार्थी या थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि गांव के ही छोटू उर्फ गौरी शंकर कश्यप रात्रि में घर कमरा अंदर घुसकर मुंह में कपड़ा बांधकर गले में रुमाल बांधकर जबरजस्ती चाकू दिखाकर बाल खींचते हुए अपने मोटरसाइकिल में बैठा कर मल्हार रोड तरफ ले जाकर जबरजस्ती बलात्कार करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी की प्रार्थी या नाबालिक पीड़ित के रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 214/2020 धारा 461,576,479 को छोटू और था गौरी शंकर पिता जनक राम कश्यप उम्र 33 वर्ष सकिन को नारगढ़ चमरी पार को मोबाइल लोकेशन के आधार पर लाल खदान हनुमान मंदिर के पास से पकड़कर पुलिस हिरासत में लेकर थाना मूलमुला जिला जांजगीर चांपा लाकर विधिवत आरोपी को गिरफ्तार कर जुडिशल रिमांड लेने हेतु भेजा गया है

Related Articles

Back to top button