45 राहत शिविर में 2000 से अधिक लोगो को सुरक्षित पनाह
45 राहत शिविर में 2000 से अधिक लोगो को सुरक्षित पनाह –
कलेक्टर ने बताया कि जिले में कुल 45 राहत शिविर में 2000 से अधिक लोगो को सुरक्षित ठहराया गया है। जिले में अब तक पशुक्षति के 110 और मकान क्षति के करीब 4000 प्रकरण दर्ज किया गया है। क्षति सर्वे का कार्य आगामी दिनों तक जारी रहेगा। फसल क्षति के आंकलन के निर्देश दिए गये है। क्षति के प्रकरणों में आरबीसी 6-4 के प्रावधानों के तहत मुआवजा दी जाएगी। उन्होने बताया कि बाढ़ की स्थिति पर सतत नजर रखी जा रही है। धमतरी जिले के गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने पर महानदी का जल स्तर बढ़ेगा। बांध से पानी छोड़े जाने की सूचना पूर्व प्राप्त हो जाएगी। जिले में इसकी आवश्यक तैयारी के निर्देश दिए गए है।
बाढ़ नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित –
जिला कार्यालय जांलगीर में आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के संबंध में बाढ़ अतिवृष्टि की स्थिति पर सतत नजर रखने के लिए बाढ़ नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। नियंत्रण कक्ष 24 घंटे संचालित किया जा रहा है। कोई भी व्यक्ति दूरभाष क्रमांक 07817-222032 पर बाढ़ आपदा से संबंधित सूचना दे सकता है।
पुलिस अधीक्षक श्रीमती माथुर ने बाढ़ से प्रभावित सड़कों में आवागमन को प्रतिबंधित वह y करने, 24 घंटे वहां पर पुलिस बल तैनात रखने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जांजगीर एसडीएम श्रीमती मेनका प्रधान सहित राजस्व, पुलिस एवं अन्य विभागों के अमले मौजूद थे।
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर सबका संदेश 9977420682