छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
सड़क दुर्घटना में घायल/मृत होने पर परिजनों के लिए आर्थिक सहायता
दुर्ग। सड़क हादसे में घायल अथवा मृत्यु हो जाने पर मृतक के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है। इनमें स्व. श्री विकास नेताम, स्व. श्री अज्जू निषाद की हादसे से हुई मृत्यु के लिए उनके परिजनों को क्रमश: 25 -25 हजार रू. की और संतोष कुमार को घायल होने पर 10 हजार रू की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की गई है।