खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

प्रभावित 150 परिवारों तक निगम ने पहुंचाया भोजन

महापौर, आयुक्त, सभापति ने क्षतिग्रस्त मकान का किया निरीक्षण

दुर्ग ! महापौर धीरज बाकलीवाल एवं आयुक्त इंद्रजीत बर्मन के निर्देशानुसार निगम क्षेत्र के शंकर नगर वार्ड 10, उरला वार्ड के बीड़ी कालोनी श्रमिक भवन वार्ड 15 सिकोला बस्ती में करीब 150 परिवार जो अतिवृष्टि एवं बारिश के पानी से प्रभावित हो गये थे उनके यहॉ निगम द्वारा भोजन पहुॅचाया गया। महापौर एवं आयुक्त के निर्देश पर करहीडीह वार्ड सिकोला बस्ती के प्रभावितों को सिकोला बस्ती श्रमिक भवन और कुछ को आदित्य नगर कुशाभाउ ठाकरे भवन में ठहराया गया है। सहा0 अभियंता जितेन्द्र समैया, भवन निरीक्षक गिरीश दीवान एवं अन्य अधिकारियों के साथ भोजन का पैकेट बांटा गया । इस दौरान उरला वार्ड के पार्षद बृजलाल पटेल, पार्षद श्रीमती उषा ठाकुर, पार्षद चंद्रशेखर चंद्राकर, उपअभियंता विनोद मांझी और निवासीगण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button