छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
महापौर ने आयुक्त के साथ किया क्षतिगग्रस्त मकान का निरीक्षण
दुर्ग ! तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण सिकोला बस्ती वार्ड में जमुनाबाई सोनवानी और राधा बाई का कच्चा मकान अतिवृष्टि के कारण क्षतिग्रस्त हो गया। कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होकर निगम कार्यालय पहुॅचें महापौर ने इसकी जानकारी होते ही आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, सभापति राजेश यादव के साथ अधिकारियों के दल के साथ मौके पर पहुॅचें । वहॉ उन्होनें प्रभावित परिवार से मुलाकात कर उन्हें ठहराने और भोजन की व्यवस्था करने का निर्देश दिये। इसके अलावा उन्होनें राजस्व विभाग के तहसीलदार व पटवारी को इसकी जानकारी दी। राजस्व विभाग के पटवारी व अधिकारियों ने आकर मौक मुआयना की । इस दौरान एमआईसी प्रभारी दीपक साहू एवं अन्य उपस्थित थे ।