खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
31 अगस्त को बंद रहेगा मांस-मटन का बिक्री
दुर्ग! राज्य शासन के आदेशानुसार नगर पालिक निगम दुर्ग सीमा क्षेत्र के अंतर्गत संचालित समस्त पशुवध गृह एवं मांस विक्रय की दुकानें 31 अगस्त सोमवार को अनंत चतुर्दशी के उपलब्ध में बंद रखा जाएगा । उक्ताशय के आदेश शहर के समस्त पशुवध गृह एवं मांस मटन विक्रय की दुकानों को सूचना नोटिस जारी किया गया है ।