छत्तीसगढ़

पखांजुर-छोटे-बेटिया थाना अंतर्गत ग्राम पी,व्ही 92 (धरमपुर) से मात्र 2 किलोमीटर दूर में बीते रात नक्सलियों के द्वारा भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाया गया

पखांजुर-छोटे-बेटिया थाना अंतर्गत ग्राम पी,व्ही 92 (धरमपुर) से मात्र 2 किलोमीटर दूर में बीते रात नक्सलियों के द्वारा भारी मात्रा में बैनर पोस्टर लगाया गया। जिसे देख कर क्षेत्र को लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बैनर में नक्सलियों के द्वारा पुलिस जवानों को वापस जाने को कहा गया,एनपीआर,एनआरसी,सीईओ के विरोध किया गया और आदिवासी के अस्तित्व, अस्मिता, आत्मसम्मान के लिए सघर्ष करेंगे जैसे बाते बताये गए। कोविड 19 से सावधान पुलिस बल वापस जाओ कोरोना को मत फैलाव। बता दें कि परलकोट क्षेत्रों में बीएसएफ के जवानों को लगातार कोरोना पॉजिटिव बना हुआ है ,जिसके चलते नक्सलियों में कोरोना का डर सता रहा है।

Related Articles

Back to top button