छत्तीसगढ़

थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम छ.ग. की बड़ी कार्यवाही , 04 साल से फरार स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया

कवर्धा से आदिल खान की रिपोर्ट

छत्तीसगढ़ कबीरधाम :- पुलिस अधीक्षक  के.एल. ध्रुर्व के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी तथा उप पुलिस अधीक्षक  अजीत ओगरे के मार्ग दर्शन में दिनांक 14.01.2017 को ग्राम केसदा के 08 साल की नबालिक लड़की के साथ आरोपी सुरेश उर्फ दीनू बैगा के द्वारा बालात्कार किया गया था जिसकी रिर्पोट पर थाना भोरमदेव में अपराध कमांक 01/2017 धारा 376,325,34 भादवि 3.4 पोक्सो एक्ट कायम कर आरोपी सुरेश उर्फ दीनू बैगा को गिरफ्तार कर थाना लाया गया था जो थाने में पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था जिस पर थाने में अपराध क्रमांक 02/2017 धारा 224 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था आरोपी के फरार होने से दोनो प्रकरण का चालान फरारी में  न्यायालय पेश किया गया था जिस पर न्यायालय द्वारा फरार आरोपी का स्थाई गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था । स्थाई गिरफ्तारी वारंटी सुरेश उर्फ दीनू बैगा पिता स्व . विश्राम बैगा उम्र 26 साल निवासी केसदा व मन्नाबेदी थाना भोरमदेव जिला कबीरधाम जो पिछले 04 वर्षों से फरार था वारंटी के पता साजी हेतु लगातार मुखबीर लगाया गया था कि दिनांक 27.08.2020 को सूचना मिली की वारंटी मध्यप्रदेश के थाना बिछीया ग्राम सूरजपुरा में पत्नि बनाकर उसके घर में विगत 04 वर्षों से छुपा है कि सूचना पर गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी भोरमदेव उप निरी . विजेन्द्र तिवारी के नेतृत्व में सउनि दीपक सिंह चौहान , प्र.आर. 173 प्रकाश चंद देवांगन , 317 अखिलेश्वर सिंह , आर . 403 अनिल साहू , 175 सुल्तान खान , 14 ललित धुर्वे , तथा चालक आर . 719 अशरफूल बक्श तथा थाना चिल्फी के सउनि गोंविंद चन्द्रवंशी , आर . 766 आशु तिवारी , 553 पंकज , 96 प्रदीप , 196 राजू टेकाम के टीम बनाकर वारंटी के सकुनत ग्राम सूरजपुरा थाना बिछीया जिला मण्डला मध्यप्रदेश में वारंटी के घर में दबिश देकर वारंटी को गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में लिया गया । वारंटी को  न्यायालय पेश किया गया । उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी भोरमदेव उप निरी , विजेन्द्र तिवारी , सउनि दीपक सिंह चौहान , सउनि गोविंद चन्द्रवंशी , प्र.आर , 173 प्रकाश चंद देवांगन , 317 अखिलेश्वर सिंह , आर .403 अनिल साहू , 175 सुल्तान खान , 14 ललित ध्रुर्वे , आर . 766 आशु तिवारी , 553 पंकज , 96 प्रदीप , 196 राजू टेकाम तथा चालक आर . 719 अशरफूल बक्श का सराहनीय योग दान रहा । 

Related Articles

Back to top button