लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वारंटी तामिल कर गिरफ्तारी की कार्यवाही
कोंडागांव । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गिरफ्तारी वारंट की लंबित संख्या को देखते हुए अभियान चलाकर वारंट तामिल करने हेतु वरीष्ठ कार्यालय से निर्देश प्राप्त हुआ था, इसी तारतम्य मेंआज दिनाँक 26.03.19 को श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन , श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन एवम श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय फरसगांव के पर्यवेक्षण में माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कोंडागांव न्यायालय के प्रकरण क्र. 256/16 अपराध क्र. 31/16 धारा 363, 34 ipc के प्रकरण के गिरफ्तारी वारण्टी 1. आशूलाल नेताम पिता हिरस उम्र 38 वर्ष , 2. भारतेंदु नेताम पिता आयतुराम उम्र 25 वर्ष 3. सीरेस नेताम पिता हीराराम उम्र 31 वर्ष तीनो निवासी प्लाटपारा रांधना थाना फरसगांव एवम श्रीमान जे. एम. एफ. सी. महोदय न्यायालय बस्तर जगदलपुर के प्रकरण क्र. 242/16 अप. 185/ 18 धारा 138 NIA प्रकरण के गिरफ्तारी वारंटी सत्यवान सोढ़ी पिता फ़क़ीर सोढ़ी प्रोपराइटर मेसर्स विश्वकर्मा बोरवेल निवासी पटेलपारा जैतपुरी को पकड़कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। उपरोक्त कार्य मे थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार साहू, उप निरीक्षक अजय झा, सहा. उप निरीक्षक दिनेश सिंह ठाकुर , सहा. उप निरीक्षक विश्वजीत मेश्राम आर. 434 कृष्ण कुमार सोनवानी आर. 402 विकास दुग्गा की मुख्य भूमिका रही।
सबका संदेस ब्यूरो, कोंडागांव 9425598008