छत्तीसगढ़

जिले के 14 जोन कंटेनमेंट से मुक्त

जिले के 14 जोन कंटेनमेंट से मुक्त
जांजगीर-चांपा, 27 अगस्त 2020/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के जारी निर्देश और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के प्रतिवेदन के अनुसार प्रतिबंधित क्षेत्र में निवासरत जनसाधारण की संभावित किसी असुविधा के निवारण प्रयोजन 14 प्रतिबंधित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन को मुक्त कर दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार नगर पालिका परीषद जांजगीर-नैला के वार्ड क्रमांक 25 व 14, चांपा के वार्ड क्रमांक 08, जांजगीर तहसील के ग्राम सुकली व बसंतपुर, अकलतरा तहसील के ग्राम पोड़ीकला व पचरी (दल्हा), सक्ती तहसील के ग्राम बैलाचुंवा, बलौदा तहसील के जावलपुर, नगर पंचायत शिवरीनारायण के नटराज चैक के पास, पामगढ़ तहसील के ग्राम मुलमुला व मुड़पार, मालखरौदा तहसील के ग्राम चांटीपाली और नगर पंचायत नया बारा
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर 9977420682

Related Articles

Back to top button