छत्तीसगढ़

PWD में हुए घोटाले व भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

 

” PWD में हुए घोटाले व भ्रष्टाचार की जांच की मांग को लेकर शिवसेना ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन ….

जिले का PWD विभाग कोई ना कोई विवादों में घिरे रहता है कभी विभाग के Officers के कारण तो कभी टेंडरों में अपने चहेते ठेकेदारों को करोडो़ का कार्य देने के कारण ?
पर जबसे राज्य में कांग्रेस की सरकार बनी है तब से कुछ विभागों में अधिकारियों का बोलबाला इतना है की वो किसी से भी सीधे बात नही करतें और यही वजह है कि जिला मुख्यालय के PWD विभाग में पदस्थ प्रभारी अभियंता यू.के. मेश्राम के संरक्षण में कार्यपालन अभियंता कार्यालय से निकलने वाले निविदा मनचाहे ठेकेदारों को दिला व दिया जाता है !
हजारों टेंडर घोटाले व भ्रष्टाचार की भेट रोज चढ़ रहे हैं करोड़ों का टेंडर तो बंद कमरे में एक फर्जी समिति के सदस्यों को इसलिए बांट दिया गया क्योंकि वह विधायक व कुछ नेताओं का खास माना जाता है और लंबे अरसे से विभाग के उक्त अधिकारी के खिलाफ घोटाले एवं भ्रष्टाचार की शिकायत मिलती रही है पर ऐन वक्त पर शिवसेना ने गरम लोहे पर हथौड़ा मारकर राजनैतिक भूचाल पैदा तो कर ही दिया है !
जिसे लेकर छत्तीसगढ़ शिवसेना ने कलेक्टर व संबंधित अधिकारी को मुख्यमंत्री ji के नाम ज्ञापन सौंपकर यह मांग की …” PWD विभाग में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता यु.के. मेश्राम लगभग 20 वर्ष से कांकेर डिवीजन में पदस्थ है और इनके द्वारा ठेकेदारो से मिली भगत कर क्षेत्र में गुणवत्ता हिन कार्य करवाकर करोड़ो रूपये का भ्रष्टाचार कर प्रदेश एवं देश के आम जनता के मेहनत के पैसो को लुटमार किया जा रहा है प्रभारी कार्यपालन अभियंता यु.के. मेश्राम अपने भ्रष्टाचार के कमाऐं हुए पैसे से अधिकारियों को प्रलोभित कर वर्तमान में लोक निर्माण विभाग नरहरपुर उपसंभाग के अनुविभागीय अधिकारी भी है और लोक निर्माण विभाग कांकेर संभाग के प्रभारी कार्यपालन अभियंता भी जबकि जिले में उस पद हेतु कई योग्य अधिकारी खाली बैठे है इनके द्वारा लोक निर्माण विभाग कांकेर संभाग से निकालने वाले निविदाओं में अपने चेहते ठेकेदारों को ही निविदा फार्म दिया जाता है और जो ठेकेदार इनका नही होता उसे इनके आदमियों द्वारा निविदा फार्म नहीं लेने दिया जाता है और भगा दिया जाता है कई कार्यो को इनके द्वारा अपने चेहते ठेकेदारों के माध्यम से बिना निविदा के कराकर कार्य होने के बाद निविदा कराया जाता है प्रभारी कार्यपालन अभियंता यु.के. मेश्राम दो पदो पर नौकरी करने के साथ-साथ अघोषित रूप से कई ठेकेदारों के साथ भागीदारी में ठेकेदारी भी कर रहे है और गुणवत्ताहीन कार्य करवा रहे है आगे शिवसेना नेता चंद्रमौली मिश्रा ने आरोप लगाते हुए कहा कि … प्रभारी कार्यपालन अभियंता यु.के. मेश्राम का इन्हीं कारणो के कारण कई बार अन्यंत्र जिलो में स्थानांतरण भी हो चुका है किन्तु इनके द्वारा अपने काली कमाई के पैसों से बार-बार अपने स्थानांतरण को रूकवाकर पुनः लोक निर्माण विभाग कांकेर संभाग में भ्रष्टाचार में लिप्त है ” !
शिवसेना ने अपने ज्ञापन पत्र में इनकें सम्पूर्ण कार्यकाल के भ्रष्टाचार एवं इनके भ्रष्टाचार से कमाऐं गये समस्त चल – अचल सम्पत्ति कि भी जांच की मांग की है ताकि दूध का दूध और पानी का पानी हो जाये !

पत्रकारों के साथ भी अभद्र व्यवहार …

 

छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य ” Anurag Upadhyay ” ने भी PWD विभाग में पदस्थ प्रभारी कार्यपालन अभियंता मेश्राम पर आरोप लगाते हुए कहा कि ….” मेश्राम ji जब से यहां पदस्थ है तब से उनका व्यवहार पत्रकारों के खिलाफ गलत ही रहा है और मुझें जो जानकारी मिली है उनके कार्यालय में गये कुछ पत्रकारों के साथ उनका अमानवीय व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग चौथे स्तंभ के खिलाफ है उन्होंने स्थानीय विधायक और सरकार के मुखिया के आलावा विभागीय मंत्रियों को तत्काल इस अव्यवस्थित व अव्यवहारिक अधिकारी को हटाया जाए ,नहीं तो श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ आंदोलन व प्रदर्शन करने बाध्य होगा ”
देखना अब यह है कि कांग्रेस सरकार के विधायक और विभागिय मंत्री इस नामचीन और अव्यवहारिक अधिकारी को हटाकर दम लेंगे कि उसे और सर्किल का प्रभार देकर ” किरकिरी ” करायेंगे ?

Related Articles

Back to top button