रामायण मंडली आमापारा जामगांव द्वारा सार्वजनिक गणेश स्थापना की
केशकाल। विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत जामगांव के आश्रितपारा आमापारा में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में भी गांव के युवा वर्गाें द्वारा रामायण मंडली द्वारा आमापारा में सार्वजनिक गणेश जी का स्थापना किया गया है, आयोजन समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष में भी गणेश जी का स्थापना किया गया है, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के लिये रोकथाम जिला प्रशासन एवं शासन द्वारा जारी आदेश निर्देश का पालन करते हुये स्थापना स्थल में शांतिपूर्वक एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये गणेश मंडाल में श्रद्धालुओं का संख्या बहुत ही कम है, फिर भी आयोजन समिति द्वारा श्री गणेश जी का पूजा आरती नियमित अनुसार श्रद्धा भक्ति के साथ करने की जानकारी आयोजन समिति सूत्रों से प्राप्त हुआ है। उपरोक्त जानकारी संतू यादु, रंजीत सिंह धु्रव, फुलेश्वर नेगी, कृष्णा यदु, गौतम यदु, कैलाश भण्डारी, हिरालाल कश्यप यमन यदु द्वारा दी है।