सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जरूरतमंदों की सेवा कर मनाई मदर टेरेसा की जयंती
भिलाई। भिलाई के सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा मदर टेरेसा की जयंती 62 निराश्रित जरूरतमंदों को शांति नगर स्थित आश्रम में शर्ट और मिठाइयां भेंट कर मनाई गई ! कोरोना संक्रमण काल के कारण सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए इस बार मदर टेरेसा जयंती बेहद सादगी के साथ मनाया गया ! मुख्य अतिथि बीएसपी के सेवानिवृत्त डीएम एसपी विश्वास एवं अध्यक्षता सिस्टर रोजलीन के अलावा प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी एवं नवदृष्टि के कुलवंत सिंह भाटिया ने उपस्थितजनों को संबोधित किया ! कार्यक्रम का संचालन देहदानी रमेश भारती ने किया ! कार्यक्रम की शुरुआत केक काटने और दीप जलाने के बाद प्रख्यात गायक केएफ एंथोनी ने अपने बेहतरीन गीतों से हुई ! कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन आस्था के अध्यक्ष प्रकाश गेडाम द्वारा किया गया ! जरुरतमंदों की सेवा हेतु उपस्थित प्रमुख सामाजिक कार्यकर्ताओं में विमान भट्टाचार्य, सुभायु दास बीपी राजपूत,राज अढ़तिया, विकास जायसवाल, संजीत मंडल, योगेंद्र साहू, आर एस प्रसाद,रामसमुझ, दिनेश मिश्रा, शैलेंद्र मिश्रा, मोहम्मद रफीक, पी वॉल्सन,पीएल शास्त्री, सुशांत बंधोपाध्याय ने इस नेक कार्य में अपनी सहभागिता विशेष रूप से प्रदान की !