छत्तीसगढ़

जीवलामारी-माटेंगा पहाड़ी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश

जीवलामारी-माटेंगा पहाड़ी में पुलिस नक्सली मुठभेड़ की दण्डाधिकारी जांच के आदेश

कांकेर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी के.एल. चौहान द्वारा कांकेर थाना अंतर्गत ग्राम जीवलामारी-माटेंगा के बीच पहाड़ी जंगल में 10 अगस्त 2020 को हुई पुलिस नक्सली मुठभेड़ के दण्डाधिकारी जांच करने के आदेश दिये गये हैं। इस घटना की जांच अनुविभागीय दण्डाधिकारी कांकेर यू.एस बंदे द्वारा की जायेगी, उनके द्वारा घटना की पृष्टभूमि- घटना में शामिल सशस्त्र बलों एवं सर्चिंग अभियान हेतु विभागीय आदेशों का विवरण, 10 अगस्त 2020 को हुई घटना क्या वास्तव में सशस्त्र नक्सलियों द्वारा नियोजित घटना थी, क्या मृत माओवादी नक्सली पुलिस के आत्मरक्षार्थ चलाये गये जवाबी फायरिंग में मारा गया?, पोस्ट मार्टम में पाये गये मौत का आधारभूत कारक तथा कारण की तथ्यात्मक जानकारी ली जायेगी, उक्त घटना की हताहतों अथवा अन्य जन-धन-बल की हानि का विवरण एवं आस-पास के ग्रामीणों का साक्ष्य, अभिमत, आदि का विवरण, पुलिस थाना कांकेर में दर्ज की गई एफआईआर, पुलिस विवेचना एवं अभिमत और सुसंगत धाराओं का संक्षिप्त विवरण इत्यादि की निष्पक्ष एवं गंभिरता से जांच की जायेगी तथा जांच के दौरान प्राप्त अन्य तथ्यात्मक जानकारी जो घटना के लिए प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से महत्वपूर्ण हो, उसका भी विवरण एवं अभिमत तथा निष्कर्ष प्रस्तुत किया जायेगा। जाचं अधिकारी को अपना जांच प्रतिवेदन 15 दिवस के भीतर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी को प्रस्तुत करना होगा।

Related Articles

Back to top button