CM Mohan Yadav News: ‘यही है लोकतंत्र की खूबसूरती’, सीएम मोहन यादव ने की पीएम मोदी की जमकर तारीफ

भोपाल: CM Mohan Yadav News मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की सराहना करते हुए कहा कि “पीएम मोदी की वजह से ही हमारे जैसे साधारण लोग भी मुख्यमंत्री बन सकते हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि उनके परिवार में कोई सांसद, विधायक या मंत्री नहीं रहा, फिर भी उन्हें मुख्यमंत्री बनने का अवसर मिला। यही भारतीय लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत है।
CM Mohan Yadav News दरअसल, आज सीएम मोहन यादव दिल्ली दौरे पर है। इस दौरान सीएम मोहन यादव ने मीडिया से चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा पीएम मोदी की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि “ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम है, हमारे जैसे लोग कभी मुख्यमंत्री बनते हैं? मेरे परिवार में कोई सांसद विधायक मंत्री नहीं है, लेकिन मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया। सबका साथ सबका विकास केवल कहते नहीं हैं करके दिखाते हैं और नए लोगों पर भरोसा करते हैं। लोकतंत्र की खूबसूरती भी यहीं है। हर परिवार हर समाज से लोगों को जाना चाहिए। PM मोदी और भाजपा का भाव सबको साथ लेकर चलने का है और कुछ पार्टियां एक परिवार से बाहर नहीं आती…”
बुधवार को एमपी के सीएम ने रेखा गुप्ता को दिल्ली की मुख्यमंत्री बनने पर बधाई दी थी। उन्होंने कहा था कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में रेखा गुप्ता दिल्ली के विकास और जनकल्याण के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य कर नए कीर्तिमान स्थापित करेंगी। मैं स्वयं ही दिल्ली जा रहा हूं, उन्हें प्रत्यक्ष रूप से बधाई दूंगा। मेरी उम्मीद है कि दिल्ली की नई बीजेपी की सरकार जनता के अपेक्षाएं के अनुरूप विकास के नए आयाम तय करेगी।
#WATCH दिल्ली: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों का परिणाम है, हमारे जैसे लोग कभी मुख्यमंत्री बनते हैं? मेरे परिवार में कोई सांसद विधायक मंत्री नहीं है, लेकिन मुझे मुख्यमंत्री बनाया गया। सबका साथ सबका विकास केवल कहते नहीं हैं… pic.twitter.com/ejHa3SziG0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 20, 2025