Kondagaon: गोठान में दुर्घटनाग्रस्त गायों का हो रहा उपचार, डाॅक्टरों के टीम लगातार कर रही गायों की जांच
कोण्डागांव। पशुधन विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विगत दिनों सड़क हादसे में दो गौवंशियों के जख्मी होने की सूचना पर नगरपालिका द्वारा दुर्घटनाग्रस्त गायों को गोठान में लाया गया था। गोठान में रखे जाने के पूर्व पशुचिकित्सकों द्वारा गायों की पूर्ण जांच की गई थी। विगत दिनों समाचार पत्रों द्वारा पशुओं के स्वास्थ्य में गिरावट संबंधी समाचारों को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर पुष्पेन्द्र कुमार मीणा ने सभी पशुओं की जांच के लिए पशु चिकित्सकों का दल गठित कर उन्हें गोठान में पशुओं की जांच के लिए निर्देशित किया। निर्देशानुसार दो पशु चिकित्सकों का दल अपने अन्य कर्मचारियों सहित मौके पर पहुंचा एवं दुर्घटनाग्रस्त दो गायों के साथ अन्य सभी गायों का चिकित्सा परीक्षण किया गया जिसके उपरान्त बीमार पाई गयी सभी मवेशियों का उपचार चिकित्सा दल द्वारा किया जा रहा है। यह दल प्रतिदिन दो बार गोठान का निरीक्षण एवं पशुओं की जांच कर रहे हैं साथ ही सभी पशुओं पर दल सतत् निगरानी द्वारा उनकी देख.रेख कर रहे हैं।
http://sabkasandesh.com/archives/73295