छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
टाउनशिप की गार्बेज कलेक्शन की जवाबदारी दी गई अनुराग इलेक्ट्रीकल्स को

भिलाई। टाउनशिप की गार्बेज कलेक्शन की जवाबदारी एक अगस्त 2020 से अनुराग इलेक्ट्रीकल्स को दी गई है। इनके द्वारा पूरे 38 टे्रक्टरों के माध्यम से घर घर गार्बेज कलेक्शन की जा रही है। चूंकि कोविड-19 के कारण आरटीओ, दुर्ग से कुछ नए टेक्ट्रर ट्राली का पंजीयन समय पर नही हो पाया है इसलिए जनस्वास्थ्य विभाग से अतिरिक्त समय की मांग की गई थी। विभागीय अधिकारी द्वारा 28 अगस्त 2020 तक कागजात प्रस्तुत करने कहा गया है लेकिन 25 अगस्त को ही कुछ टेक्टर वापस कर दी गई। चूंकि पूरे देश प्रदेश में महामारी का दौर चल रहा है। भिलाई में डेंगू एवं वायरल फीवर का प्रकोप है ऐसे समय में कचरा कलेक्शन रोकना दुर्भाग्यपूर्ण है। इस विषय पर जन स्वास्थ्य विभाग एवं जिला प्रशासन को गंभीरता से विचार करने की जरूरत है।