खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सीएम के जन्मदिन पर भूपेश विचार मंच ने किया वृक्षारोपण

भिलाई। भूपेश विचार मंच के सदस्यों ने  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं देते हुये उनके जन्मदिन को यादगार बनाने हेतु स्मृति नगर भिलाई स्थित तालाब में वृक्षारोपण भी किया।  मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश तिवारी तथा उपस्थित सभी लोगो ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दीर्घायु की कामना की।

उल्लेखनीय है कि भूपेश विचार मंच द्वारा अपने जन अभियान तलाश तालाबों की के अंतर्गत स्मृति नगर भिलाई स्थित तालाब से कार्यक्रम की शुरुआत की मंच के सदस्यों ने पाया कि तालाब में सफाई के स्तर को सुधारने की जरूरत है और तत्काल संबंधित जनों को इस ओर ध्यान देने की आवश्यकता भी है इस तालाब में आसपास के नागरिक निस्तारी के लिए भी इस तालाब में जाते हैं। इस संबंध में आयुक्त नगर निगम भिलाई को तालाब की साफ. सफाई से लेकर अन्य जरूरी सुविधाएं आम नागरिकों को उपलब्ध कराने की मांग को लेकर उन्हें आवेदन दिया जाएगा। कार्यक्रम को कोविड.19 के कारण सादगी पूर्ण ढंग से मनाया गया। इस अवसर पर मंच के अध्यक्ष अधिवक्ता राजेश तिवारी, अधिवक्ता ओम प्रकाश शर्मा, हरजिंदर सिंग रंगी, ओम प्रकाश साहू, आसुतोष मिश्रा, ललित साहू, नरोत्तम साहू, श्रीराम साहू, गोपाल शर्मा, परविंदर सिंह रंगी, टी गमन, साईं कृष्णा, संदीप यादव, प्रशांत तिवारी, रजक चौरे, क्षितिज मिश्रा सहित मंच के अन्य सदस्य एवं नागरिक गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button