छत्तीसगढ़

राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत के आयोजन के संबंध में

राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत के आयोजन के संबंध में

कवर्धा, 25 अगस्त 2020। माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर के आदेश एवं निर्देशानुसार देश का पहला राज्य स्तरीय ई-लोक अदालत का आयोजन आगामी 12 सितम्बर को किया जाना पूर्व प्रस्तावित है। इस ई-लोक अदालत के सफल आयोजन के संबंध में माननीय जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में 27 अगस्त को राजीनामा योग्य मामलों, मोटर दुर्घटना दावा एवं परिवारिक विवादों पर विशेष रूप से केन्द्रित, अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ कबीरधाम सहित पेनल एवं अन्य संबंधित अधिवक्तागण से समिति संख्या में बैठक आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। इस लोक अदालत के सफल आयोजन के परिप्रेक्ष्य में समस्त संबंधित पक्षकारगण से अपील की है कि अपने-अपने संबंचित राजीनामा योग्य प्रकरणों एवं उसमें पैरवी हेतु नियुक्त अधिवक्तागण से मोबाईल अथवा अन्य इलेक्ट्रिनिक माध्यम से सम्पर्क कर ज्यादा से ज्यादा प्रकरणों को नियत करने तथा ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभान्वित करने जनसहयोग की अपील की है।

Related Articles

Back to top button