खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

नंदिनी-अहिवारा में भारी गंदगी, बीएसपी प्रबंधन और पालिका नही दे रहे ध्यान

पालिका अधिकारी ऑफिस में बैठकर केवल कर रहे समय पास और उठा रहे है वेतन

नंदिनी-अहिवारा। नंदिनी नगर बीएसपी का क्षेत्र होने के बाद भी भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन कभी भी यहां के साफ सफाई पर न ही ध्यान दे रही है और न ही गंदगी को रोकने कोई पहल कर रही है। इसके अलावा नगर पालिका भी इस ओर ध्यान नही दे रही है और ना ही यहां के पार्षद ही इस मामले में सजगता दिखा रहे है, ऐसा लग रहा है कि यहां गंदगी के कारण बिमारी फैलने और कुछ लोंगो की  जान जाने के बाद साफ सफाई पर बीएसपी प्रबंधन और नगर पालिका के अधिकारी ध्यान देंगे। यहां का प्रमुख चौराहा शिवराम मंदिर चौक संकीर्ण होने के साथ साथ गंदगी से भरा पड़ा है। इस चौक में गंदगी देखने से अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब चौक में इस प्रकार की गंदगी है तो यहां के बाकी क्षेत्र की क्या स्थिति होगी? यहां गंदगी होने और इसकी साफ सफाई नही होने से यहा की छवि धूमिल हो रही है। इसके अलावा यहां की कई जगहों की सडके भी टूट फूट गई है और कई जगहों पर बारिश होने पर पानी जमा हो जाता है जिससे कारण लोगों को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यहां के नगर पालिका के अधिकारी भी केवल कार्यालय में बैठकर समय पास करने का काम कर रहे है, वे फिल्ड मेंआकर देखेंगे तब उन्हें पता चलेगा कि कहां कितनी गंदगी है और क्या -क्या समस्याएं है, लेकिन वे इस ओर ध्यान नही देकर केवल समय पास कर हर महिने अपना वेतन उठाने का कार्य कर रहे है।

Related Articles

Back to top button