छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

निगम के टेक्स में हेराफेरी करने वाले कर्मचारी के विरूद्ध एफआईआर दर्ज कराने द्विवेदी दिये निर्देश

संपत्तिकर अधिकारी द्विवेदी ने ली स्पेरो सॉफ्टेक प्राय. कंपनी के लोगों की बैठक

वसूली का लक्ष्य पूरा नही होने पर एजेंसी के लोगों पर हुए नाराज

भिलाई।  नगर पालिक निगम, भिलाई के सम्पत्तिकर वसूलीकर्ता निजी एजेंसी स्पेरो सॉफ्टेक प्रायवेट लिमिटेड शाखा भिलाई के मैनेजर एवं कर्मचारियों के साथ बैठक में सम्पत्तिकर अधिकारी अशोक द्विवेदी ने कहा कि आप लोगों को निगम द्वारा नोटिस दिया गया है इसके बाद भी मार्च के अंत में की जा रही टेक्स की वसूली संतोषप्रद नहीं है। प्रतिदिन 67 लाख रुपये का लक्ष्य दिया गया है जिसे शेष दिनों में पूरा करें। उन्होने एजेंसी के कर्मचारी कमलेश मारकण्डे द्वारा टेक्स की राशि में की गई हेराफेरी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर निगम को सूचित करने के निर्देश स्पेरो कम्पनी के मैनेजर को दिये।

श्री द्विवेदी ने कहा कि जिन करदाताओं से टेक्स के रुप में बड़ी राशि की वसूली की जानी है तथा बार-बार नोटिस के बाद भी टेक्स की राशि जमा नहीं कर रहा है ऐसे करदाताओं के विरुद्ध कार्यवाही के लिए प्रस्ताव देवें, ताकि उनके विरुद्ध नगर पालिक अधिनियम 1956 में वर्णित धारा के तहत् कुर्की की कार्यवाही हेतु कुर्की आदेश जारी किया जा सके। उन्होने साल के अंत में कम्पनी द्वारा टेक्स वसूली के लक्ष्य को प्राप्त नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि वार्ड में लगे वसूली इंजार्च मार्च के शेष दिनों में घर-घर सर्वेकर टेक्स जमा करवायें, टेक्स वसूली में फिल्ड में किसी भी तरह की कोई परेशानी होती है तो उसे कार्यालय को अवगत करायें ताकि आपके साथ निगम के अधिकारियों की टीम बनाकर जोन स्तर पर भेजा जा सके, ताकि शत-प्रतिशत वसूली हो। बैठक में अशोक द्विवेदी, मूर्ति शर्मा, भैय्यालाल असाटी, शिव शर्मा, नरहर यादव, पालेश्वर साहू, सहित निजी एजेंसी स्पेरो सॉफ्टेक प्रायवेट लिमिटेड शाखा भिलाई के मैनेजर एवं सभी जोन के वसूली प्रभारी उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button