बाल संप्रेक्षण गृह में नाबालिग ने लगाई फांसी…
राजा ध्रुव।जगदलपुर – बाल संरक्षण गृह में एक बच्चे खुदकुशी कर ली। बच्चे की मौत की घटना मिलते ही पुलिस , तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी पहुंचे गए । सोमवार की सुबह हुई इस घटना के बारे में अधिकारी जानकारी देने से बच रहे हैं। मामला जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी का है। सुबह बाल संरक्षण गृह के बाथरूम में गमछे से लटका बच्चे का शव मिला। जानकारी के मुताबिक सुबह सभी बच्चे योगा करने के लिए उठे हुए थे।
रोजाना की तरह सोमवार सुबह के मुताबिक एक-एक कर सभी बच्चे नहाने गए। मगर एक बच्चा कहीं नजर नहीं आया। जब बाथरूम की तरफ कुछ बच्चे गए तो घटना के बारे में बाल संप्रेषण केंद्र के अधिकारियों को जानकारी दी। खुदकुशी करने वाले नाबालिग को दो दिन पहले ही कोंडागांव से लाया गया था। जान देने वाले बच्चे के परिजन से भी इस मामले में पूछताछ की जा रही है। फिलहाल बच्चे ने आत्महत्या क्यों कि इस सवाल के जवाब जिम्मेदार तलाश रहे।
घटना की जानकारी मिलते ही बोधघाट पुलिस, तहसीलदार और अन्य अधिकारी मौके पर पहुज गए है। फिलहाल सभी अधिकारी आवश्यक कार्य करने में जुटे हुए हैं