केशकाल। कोंडागांव जिला अंतर्गत केशकाल बस स्टैंड से लगे राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे निवासरत कई परिवारजनों के घर में लगा हुआ विद्युत मीटर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के लापरवाही के चलते जलने की जानकारी के साथ कई घर में पिछले दो दिवस से बिजली नहीं होने की जानकारी पीड़ित परिवार सूत्रों से प्राप्त हुआ है। दिनांक 21 अगस्त 2020 की रात्रि केशकाल नगर के सुरेन्द्र मिश्रा मेन रोड केशकाल में लगा हुआ 2 मीटर जलने के साथ इसी से लगा हुआ मकान मालिक निर्मल गुप्ता के घर का मीटर जलने के साथ विद्युत पूर्ण रूप से बंद हुआ है। साथ ही इस घटना के दूसरे दिन मेन रोड केशकाल में लगे गौतमचंद बाघमार, उत्तमचंद बाघमार के घर में लगा मीटर में आग लगने के साथ नगर में दहशत फैल गया था। आग लगने की जानकारी मिलते ही उत्तचंद बाघमार के घर के पास के लोग जलने के आवाज सुनकर पहॅुचे हुए लोगो मे से स्थानीय केशकाल निवासी मुजीब भाई ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुये जलते हुये मीटर के आग के उपर मिट्टी रेत उठाकर फेंक कर आग को बुझाकर होने वाले बडे हादसे से बचाव किया। इसी प्रकार नगर के कई परिवार जनों के घर में लगा हुआ मीटर विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों के लापरवाही के चलते जल कर भारी नुकसान हुआ है। सूत्रों से जानकारी मिला है, कि जिसका मीटर जल कर राख होने के साथ घर का बिजली पूर्णरूप से बंद होने की जानकारी संबंधित विभाग के आफिस पहॅुचकर जानकारी देने पर विभाग द्वारा नया मीटर लगाने हेतु राशि जमा करने की जानकारी प्राप्त हुआ है। कुल मिलाकर जिन-जिन घर के मीटर जल कर बिजली बंद हुआ है, उनके परिवार जन पिछले दो दिवस से अंधेरे में बैठनेे में मजबूर है।
http://sabkasandesh.com/archives/72912
http://sabkasandesh.com/archives/72920