छत्तीसगढ़

57 सीसी नशीली दवाई के साथ गिरफ्तार

57 सीसी नशीली दवाई के साथ गिरफ्तार
अजय शर्मा जिला रिपोर्टर
मुखबिर द्वारा सूचना मिली की ग्राम आडिल का गंगाराम गव्हेल पिता जगतराम गाबेल सकिन आवास प्लाट ग्राम आदील हां अपने घर में प्रतिबंधित कोरेक्स जैसा नशीला पदार्थ बेचने हेतु रखा है जिसका पंचनामा तैयार किया जा कर लिखित सूचना अनुभाग अधिकारी पुलिस महोदय शक्ति को आवश्यक कार्यवाही करने हेतु भेजी गई पश्चात हमरा स्टाफ उप निरीक्षक एसी चौहान सत्रोहन जांगड़े राजेश फारुख बलवंत चंद्रा एवं गवहन के शासकीय वाहन से मौका निवास स्थान गंगाराम ग बेल आवास प्लाट ग्राम आड़ील के निवास स्थान पर जमा तलाशी उपरांत दबिश देकर तलाशी ली गई जिसमें घर कमरे में रखें कोढा मैं छिपाकर रखें देख हरे रंग की सीमेंट बोरी में रखें सिरप 8 बटा एवं पास ही लगा हुआ आंगन की सब्जी की झाड़ी एक पीले लाल रंग का थैला में रखा फिर आप 44 बाटन तथा 5 बोतल सिरप कूल 49 बाटल शाखा 5 बटल सिरप कुल 49 बॉटल प्रतिबंधित केमिकल थैला में रखा हुआ मिला कुल 57 बॉटल 5 लीटर 700ml गिनती 5846 रुपए बरामद कर धारा 91 जफो का नोटिस दिया गया जो कोई कागजात नहीं होना पाए जाने से मुताबिक जब्ती पत्रक के गवाहों के समक्ष उपरोक्त कुल 57 batal प्रतिबंधित नशीला पदार्थ सील बंद प्रत्येक बाटाल में 100 एम एल भरी हुई जुमला 5.700लीटर कुल कीमती5846 rupyeko जप्त कर कब्जा पुलिस किया गया अपराध सदर धारा मौके पर देहाती नालसी पर अपराध धारा 21 बी एनडी पीएस एक्ट कयमी कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपी गंगाराम पिता जगत राम उम्र 56 वर्ष निवासी आवास क्लॉथ ग्राम आदिल थाना मालखरौदा को तत्काल हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजा गया है उक्त कारवाही श्रीमती पारुल माथुर पुलिस अधीक्षक जांजगीर मधुलिका से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं शोभराज अग्रवाल अनुभाग अधिकारी पुलिस शक्ति के मार्गदर्शन में ए एस खान निरीक्षक थाना प्रभारी मालखरौदा के नेतृत्व में एसपी चौहान सत्रोहन जांगड़े बलवंत चंद्रा के द्वारा की गई है।

Related Articles

Back to top button