भाजपा के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात आज प्रथम बार कांकेर आगमन पर नवनियुक्त
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/08/IMG-20200823-WA0028-1.jpg)
कांकेर: भाजपा के जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के पश्चात आज प्रथम बार कांकेर आगमन पर नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया व भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी, सांसद मोहन मण्डावी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया गया । इस स्वागत कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह दिखा ।
श्री लाटिया का सर्वप्रथम शहर के विश्रामगृह में ततपश्चात पुराना नाका के पास युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष निखिल राठौर के नेतृत्व में युवा मोर्चा द्वारा स्वागत, अभिनंदन आतिशबाजी, अबीर के साथ किया गया ।
स्वागत पश्चात श्री लाटिया व श्री उसेंडी खुले जीप में सवार होकर लोगो का अभिवादन करते हुए शहर के पुराने बस स्टैंड पहुंचे युवा मोर्चा के कार्यकर्ता आगे आगे बाइक रैली के रूप में चल रहे थे ।
पुराने बस स्टैंड में भाजपा महिला मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शालिनी राजपूत व जिलाध्यक्ष निर्मला नेताम के नेतृत्व में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा उत्साह के साथ जोरदार स्वागत किया गया ।
पुराने बस स्टैंड से श्री लाटिया की रैली नया बस स्टैंड, ज्ञानी चौक होते हुए बरदेभाठा पहुंचे जहां जिला मंत्री दिलीप जायसवाल व पूर्व पार्षद ईश्वर नाग के नेतृत्व में वार्ड के भाजपा कार्यकर्ताओं ने आरती उतार, तिलक लगाकर क स्वागत किया गया । ततपश्चात रैली बरदेभाठा से बायपास , पंडरीपानी, माहुरबन्द पारा होते हुए भाजपा कार्यलय कमल सदन पहुंची जहां पुनः महिला मोर्चा द्वारा आरती उतारकर स्वागत किया गया ।
कमल सदन पहुंचने के बाद नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने कार्यलय में स्थापित भगवान गणेश की पूजा अर्चना की ।
कमल सदन के सभाकक्ष में कार्यकर्ताओ ने श्री लाटिया, श्री उसेण्डी व श्री साहू का फूल माला से स्वागत किया ।
सतीश लाटिया ने सर्वप्रथम उपस्थित भाजपा के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते हुए कहा कि आपके स्वागत से मै अभिभूत हूं । मुझें जिम्मेदारी मिलने के बाद यह प्रथम कमल सदन आगमन है । प्रदेश संगठन ने मुझ पर विश्वास जताते हुए दूसरी बार मुझे जिलाध्यक्ष का दायित्व सौंपा है । उन्होने कहा कि भाजपा में दायित्व एक व्यवस्था मात्र है हम सब वास्तव में भाजपा के कार्यकर्ता है जिन्हंें संगठन का कार्य आपस में मिलकर पूरी ईमानदारी के साथ करना है। भाजपा में कौन किस दायित्व पर है ये मायने नही रखता बल्कि हम सब भाजपा के कार्यकर्ता है ये मायने रखता है । हमारे मन मे ये सब कभी कभी आता है कि मैने पार्टी को वर्षो दिया मुझे क्या मिला परंतु जब मै प्रदेश के किसी कोने मे जाता हूं तो वहां लोग मुझे नाम से पहचानते है और यही पार्टी के माध्यम से मिला प्रतिसाद है । आप लोगों के सहयोग और जीवन पार्टी के लिये खपाने का ही परिणाम है कि देश में दूसरी बार भाजपा की पूर्ण बहुमत की सरकार है । उन्होने आगे कहा कि देश की एकता, अखंडता और धार्मिक विरासत को बचाने की भी जिम्मेदारी हम सब की है । हम एक कदम और आगे बढ़कर देश सेवा के लिए समर्पित रहेंगे मेरा आप बस से आव्हान है । श्री लाटिया ने कहा कि हम सब मिलकर जिला भाजपा संगठन को पूरे प्रदेश में अग्रणी बनायेंगे आप लोगों से यही अपेक्षा है। उन्होने कहा कि पूर्व जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने भी अपने दायित्व का बखूबी निर्वहन किया है और पार्टी को आगे बढ़ाने का काम किया है अब मुझे दोबारा मिला है जिसे मै पूरी जिम्मेदारी से निर्वहन करूंगा । अंत में उन्होने सब का धन्यवाद करते हुए अपनी बात समाप्त की ।
भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी ने कहा कि नये भाजपा जिलाध्यक्ष को भी आप लोग वैसा ही सहयोग करेगे जैसा आपने निर्वतमान जिलाध्यक्ष हलधर साहू को किया । आगामी 2023 में हम सब को मिलकर जिले के तीनों विधानसभा में पुनः भाजपा के विधायक चुनकर लाना है इसके लिए अभी से तैयारी शुरू कर दे । केन्द्र सरकार की उपलब्धियों व प्रदेश सरकार की नाकामी को जनता के बीच ले जाना है । श्री लाटिया जी के पास नया दायित्व है नई टीम होगी जिससे वे पार्टी को और उंचाई तक ले जायेगंे ऐसी अपेक्षा है । हम सब मिलकर पार्टी को और मजबूत करेंगे आप लोग कमर कस लेे । उन्होने नये जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया को बधाई दी व निर्वतमान जिलाध्यक्ष हलधर साहू को धन्यवाद दिया ।
कमल सदन के सभाकक्ष में भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए निवर्तमान जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने अपने कार्यकाल के दौरान सबके सहयोग के लिये धन्यवाद किया व कहा कि हम सबको मिलकर पार्टी का कार्य पूरे मनोयोग से करना है जिस प्रकार आप लोगो ने मेरा सहयोग किया वैसे ही ऊर्जावान नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया का सहयोग करेंगे ऐसी अपेक्षा है ।
जिला महामंत्री विजय कुमार मण्डावी ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कहा कि पार्टी में दायित्व परिवर्तन एक व्यवस्था है जिससे हर पार्टी पदाधिकारी को गुजरना पड़ता है । आज निवर्तमान जिलाध्यक्ष अपना दायित्व नये जिलाध्यक्ष को सौंपेंगे । नई टीम नई उर्जा के साथ कार्य करते हुए भाजपा को जिले में एक और नई उंचाई तक ले जायेगे ऐसी आशा व विश्वास है । आभार प्रदर्शन भाजपा जिला उपाध्यक्ष महेश जैन ने करते हुए पार्टी का धन्यवाद किया उन्हें भाजपा जिला उपाध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण दायित्व पर कार्य करने का अवसर दिया ।
कांकेर शहर मण्डल अध्यक्ष दीपक खटवानी, चारामा मण्डल अध्यक्ष प्रकाश जोतवानी ने स्वागत भाषण दिया। कार्यक्रम में दीपांशु जैन व शेखर जैन ने नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया, पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेण्डी के समक्ष भाजपा प्रवेश कर भाजपा के लिए कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई ।
कार्यक्रम के बाद निर्वतमान भाजपा जिलाध्यक्ष हलधर साहू ने नवनियुक्त भाजपा जिलाध्यक्ष सतीश लाटिया को कार्यभार सौंपा व नये दायित्व के लिए मुह मीठा कर बधाई दी ।
इस अवसर पर पूर्व विधायक देवलाल दुग्गा, सुमित्रा मारकोले, मछुआ कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भरत मटियारा, जिला महामंत्री आलोक ठाकुर, जिला उपाध्यक्ष रवि तिवारी, रामस्वरूप चैहान, धीरज नेताम, जिला मंत्री सालिक राम साहू, तारा ठाकुर, सहबती रावटे, राजकुमार फब्यानी, राजीव लोचन सिंह, शालिनी राजपूत, टेकेश्वर जैन, निपेन्द्र पटेल, निखिल राठौर, डाॅ देवेन्द्र साहू, देवेन्द्र भाउ बृजेश चैहान सहित भाजपा के तीनो विधानसभा के मण्डल अध्यक्ष, भाजपा पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि व कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।