खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने सासंद विजय बघेल को दिये ज्ञापन

भिलाई । स्कूल शिक्षा में शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय बनाने के लिए प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत वर्मा के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ व्यायाम संघ  द्वारा सांसद  विजय बघेल जी दुर्ग लोकसभा क्षेत्र को ज्ञापन सौपा गया।  साथ ही छत्तीसगढ़ व्यायाम संघ के संरक्षक होने के नाते संसद ने अपने उद्बोधन में शारीरिक शिक्षा को लेकर चिंता जताते हुए कहा कि स्कूल में कक्षा 1 से 12 वी तक के लिए शारीरिक विषय को अनिवार्य किया जाना चाहिए ताकि खेल को भी ग्रास रूट से बढय़ा जाये और बच्चो  का शारीरिक मानसिक एवं  सर्वांगीण विकास  निरन्तर चलता रहेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्य्म से भारत सरकार  द्वारा नए शिक्षा नीति में  शारीरिक शिक्षा को अनिवार्य विषय  शामिल  किया गया । उसकी तारीफ की और छत्तीसगढ़ के स्कूल शिक्षा पाठ्यक्रम में शारीरिक शिक्षा को आने वाले सत्र 2021 में शामिल करने हेतु  मुख्यमंत्री से अनुरोध किया साथ ही स्कूली छात्र छात्रों के आने वाले उज्ववल भविष्य की कामना की।  इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष जयंत वर्मा, बालाराम साहू, संजू चतुर्वेदी, पोखन साहू, निखिल जामभुलकर इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button