छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
कांग्रेस ने विजय बघेल के टक्कर में उतारा प्रतिमा चन्द्राकर को
दुर्ग। कांग्रेस ने अंतत: जददोजेहद के बाद सोमवार की रात आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सेन्ट्रल कांग्रेस इलेक्शन कमेटी ने छत्तीसगढ सहित गोवा और दमनदीव के पांच प्रत्याशियों को घोषणा की। जिसमें दुर्ग से छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री भूपेष बघेल के गुरू बहन एवं छग के चाणक्य कहे जाने वाले दाऊ वासुदेव चन्द्राकर की पुत्री प्रतिमा चन्द्राकर को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। ज्ञात हो कि रविवार को भाजपा ने दुर्ग से विजय बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा कोरबा से चरणदास महंत की पत्नी श्रीमति ज्योसना महंत को प्रत्याशी बनाया है। वहीं कांग्रेस द्वारा नर्थ गोवा से गीरीश चोदांकर, साउथ गोवा से फ्रांसिसको सरदीनहा एवं दमनदीव लोकसभा क्षेत्र से केतन पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है।