खास खबरछत्तीसगढ़

चिल्फी सहित वनांचल क्षेत्र में हरितालिका का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया


संवाददाता जीवन यादव
चिल्फीघाटी (सबका संदेश) । चिल्फी सहित वनांचल क्षेत्र में हरितालिका का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस पर्व को लेकर अंचल की महिलाओं में खासे उत्साह देखने को मिला जिसकी तैयारी महिलाओं ने पहले ही कर ली गई थी छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध व प्रमुख त्यौहार हरितालिका जिसे छत्तीसगढ़ी में तीजा पर्व कहा जाता है इस दिन महिलाओं के द्वारा छत्तीसगढ़ का प्रमुख व्यंजन ढेटरी खुरमी बनाया जाता है अंचल की महिलाएं हेमलता मानिकपुरी,विमला बघेल,बसंती मगरे,रोशनी मानिकपुरी,वैशाली बघेल ने बताया कि इस तीजा पर्व को लेकर पहले से ही तैयारी कर लिए थे व्रत के पहले दिन गुरुवार को करूंभात खाकर निर्जला व्रत रखें हैं फिर दूसरे दिन शुक्रवार 24 घंटों का निर्जला व्रत रखते है और रात्रि में घर-घर में फुलो से सूसज्जित फुलेरा बांधा जाता है और सभी व्रतधारी महिलाएं फुलेरा के नीचे शिव पंचायत का स्थापना करते हैं और विधिवत भगवान शिव व पार्वती की पूजा अर्चना की जाती है इस दौरान घर में बने ढेटरी खुरमी,भुट्टा,ककड़ी या अन्य मिष्ठान को चढ़ाया जाता है पूजा अर्चना के बाद पूरी रात जागरण कर भजन कीर्तन किया जाता है वह एक दूसरे के यहां जाकर फुलेरा का पूजा पाठ किया जाता है और तीसरे दिन शनिवार को बनाए गए फुलेरा को नदी मैं विसर्जित कर देते हैं इसके बाद घर में आकर प्रसाद विचरण कर व्रत को तोड़ते हैं हालांकि इस वर्ष कोरोना वायरस के चलते बहुएं अपने मायके नहीं जा सके और ना ही बेटियां अपने घर आ सके जिसके चलते महिलाओं में थोड़ी मायूसी देखी गई

Related Articles

Back to top button