कोंडागांव 21 अगस्त। जिले में इन दिनों लगातार हो रही अनवरत वर्षा से हर ओर अफरा तफरी मची हुई है और लोगों को पानी के वजह से काफी परेशानी भी उठानी पड़ रही हैं। जिसमे सबसे ज्यादा प्रभावित कोंडागांव जिला मुख्यालय के निचली बस्ती के रहवासी हो रहे है।
स्थानीय विधायक एवं पीसीसी चीफ मोहन मरकाम इन दिनों ऐसे ही प्रभावित परिवारों से मिलने पहुच रहे है। इसी क्रम में आज भेलवापदर पारा, प्रेमनगर वार्ड पहुचे और जिन जिन के घर बारिश की वजह से छतीग्रस्त हो गए व जिनके घरों में पानी भर गया था उन्हें तत्काल राहत दिलाने की बात कही साथ ही उनके भोजन आदि की व्यवस्था करवाने हेतु निर्देशित किया और जिन परिवारों के घर भारी बारिश की वजह से छतिग्रस्त हो गए है उन्हें तत्काल अपने पास से कुछ सहायता राशि उपलब्ध करवाई। मौके पर ही तहसीलदार एवं राजस्व अमले को बुलाकर सभी प्रभावितों का मुआवजा प्रकरण बनाने हेतु निर्देशित किया निरीक्षण के दौरान कोंडागांव विधायक प्रतिनिधि शिशिर श्रीवास्तव, पार्षद तरुण गोलछा, कमलेश दुबे, भुवन विजय, सुनील रायकवार, भुरू आदि उपस्थित रहे ।
http://sabkasandesh.com/archives/72669