Kondagaon_ इरशाद (चाउस) की हत्या राज्य सरकार की कानून व्यवस्था ध्वस्त होने का प्रमाण- केदार कश्यप

कोण्डागाँव। राजधानी रायपुर के व्यस्ततम इलाके जयस्तम्भ चौक पर कोंडागाँव निवासी इरशाद अहमद की दिनदहाड़े हत्या ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है । राजधानी में आम इंसान कितना असुरक्षित है ये घटना की बात का जीता जागता प्रमाण है । उक्त उद्गार भाजपा प्रदेश प्रवक्ता और पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने प्रकट किए है।
पूर्व मंत्री कश्यप ने कोंडागाँव के व्यापारी की हत्या को राज्य सरकार की नाकामी करार दिया और कहा कि उक्त घटना से साबित हो गया है कि कांग्रेस सरकार आम आदमी की सुरक्षा करने में पूरी तरफ नाकाम हो गई है । राजधानी रायपुर जहाँ प्रदेश के मुखिया और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी रहते हैं उसके अलावा पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहते हैं ऐसे शहर के बीचों बीच थाने के पास ऐसी घटना होना पूरे सरकार की कानून ब्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है । श्री कश्यप ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले की उच्चस्तरीय जाँच करवाकर हत्या में शामिल लोगो पर उचित कार्यवाही करे , जिससे कि लोगों में राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर विश्वास पैदा हो।
http://sabkasandesh.com/archives/80439
http://sabkasandesh.com/archives/80612
http://sabkasandesh.com/archives/80442