प्रशासनिक अमले के साथ विकास कार्यों के निरीक्षण में निकले विधायक
दुर्ग। शहर में सुबह सुबह जनहित के कार्यों को देखने के लिए विधायक अरुण वोरा कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भूरे , निगम आयुक्त इंद्रजीत बर्मन एवं पूरे अधिकारी अमले के साथ स्थल में पहुंचने पर साइंस कालेज में बन रहे 14 करोड़ के ऑडिटोरियम के समय सीमा पूर्ण होने के बाद भी 50 प्रतिशत कार्य पूर्ण नहीं होने पर जवाब तलब किया एवं कलेक्टर ने अधिकारियों की जमकर क्लास लेते हुए 4 माह की समय सीमा भी दी। जल्द प्रारम्भ होने वाली 64 करोड़ की जीई रोड़ पुनर्निर्माण की भी जानकारी ली जिसपर लोनिवि के कार्यपालन अभियंता अशोक श्रीवास ने बताया कि रायपुर नाका से लेकर मिनीमाता चौक तक मार्ग का चौड़ीकरण एवं आने वाले सभी चौक चौराहों का सौंदर्यीकरण किया जाएगा साथ ही मिनीमाता चौक से अंजोरा तक भी सिक्स लेन सड़क बनाई जाएगी। इसके अलावा शिवनाथ नदी के तट पर इंटेकवेल में नाले के गंदे पानी को मिलने से रोकने के लिए नाला डायवर्सन की कार्ययोजना पर भी चर्चा की गई जिससे पता लगा कि कार्य प्रारंभ करने के पूर्व सॉइल टेस्ट के लिए सैंपल भेजा गया है जिसके आते ही कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। जर्जर हो रहे मुक्तिधाम के जीर्णोद्धार एवं अतिरिक्त शेड निर्माण कर सौंदर्यीकरण करने विधायक वोरा ने कलेक्टर से डीएमएफ मद से राशि जारी करने को कहा है। इसके अतिरिक्त 3500 सीटर इंडोर स्टेडियम के स्थल चयन हेतु भी सिविल लाइन सहित कई स्थानों का निरीक्षण कर चर्चा की गई। विधायक वोरा ने कहा कि शहर में विकास की गति थमनी नहीं चाहिए निर्माणाधीन कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण करना एवं नए विकास कार्यों के लिए शासन से राशि लाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। कलेक्टर भूरे ने निगम एवं लोनिवि अधिकारियों को समय सीमा व गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने सख्त निर्देश दिए। विकासकार्यों के निरीक्षण के दौरान निगम सभापति राजेश यादव, राजेश शर्मा, अंशुल पांडेय लोनिवि एसडीओ चंद्रकांत ओगरे, उप अभियंता गगन जैन, नगर निगम के सहायक अभियंता जितेंद्र समैय्या, उप अभियंता ए आर रहांगडाले, भीम राव उपस्थित थे।