छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

फोरलेन में फिर गई एक की जान,एक गंभीर,

पांच दिन में चार बेगुनाहों ने गंवाई जान

चरोदा में दादर रोड पर देर रात अधेड़ ने तोड़ा दम

भिलाई । फोरलेन सड़क और इसके आसपास सड़क हादसों में मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बिती रात चरोदा में दादर रोड में फिर एक एक्टिवा सवार व्यक्ति की ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई और एक गंभीर स्थिति में उपचार करा रहा है। एक्टिवा ट्रक में ही फंस कर 20 मीटर तक खसीटाते रही इसके कारण ट्रक जाकर एक बिजली के खंभे में टकरा गया। पुलिस ने बडी मशक्कत के बाद ट्रक मे फंसे एक्विवा से मृतक का शव निकाला। उल्लेखनीय है कि महज पांच दिन के भीतर कुम्हारी से नेहरूनगर चौक के बीच चार बेगुनाहों को सड़क हादसे में अपनी जान गंवानी पड़ी है। देर रात चरोदा में दादर रोड में एक अधेड़ ग्रामीण की ट्रक से कुचलकर मौके पर ही मौत हो गई।

बीती रात चरोदा में हनुमान मंदिर के बाजू से दादर होकर जाने वाली फोरलेन से जुड़ी सड़क पर खूनी हादसा हो गया। दादर की ओर से आ रही तेज रफ्तार ट्रक सीजी 07 सीए 7454 ने दुपहिया वाहन सवार दो भाईयों को अपनी चपेट में ले लिया। इस घटना में खेरधा निवासी महेन्द्र पटेल (45 वर्ष) की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक का छोटा भाई लालाराम इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया है। दोनों भाई किसी काम से पाटन जाकर देर रात 11 बजे के आसपास खेरधा लौट रहे थे। इसी दौरान चरोदा हनुमान मंदिर के पास फोरलेन सड़क छोड़कर वे दादर रोड पकड़कर आगे जा रहे थे, तभी सामने से आ रही ट्रक ने उन्हें ठोकर मार दिया। पांच दिन के भीतर सड़क हादसे में कुम्हारी से नेहरूनगर के बीच मौत का यह चौथा मामला है।

गौरतलब रहे कि बीते 16 अगस्त की रात सवा 11 बजे के आसपास भिलाई-3 के पदुमनगर गेट के पास एक्टिवा सवार दो युवकों को इको वाहन ने तेज रफ्तार में आकर ठोकर मार दिया था। बताते हैं इस दौरान वाहन का चालक नशे में धुत था। इस घटना में उत्तर वसुन्धरा नगर निवासी 26 वर्षीय सौरभ सिंह थापा ने इलाज के दौरान बीएम शाह अस्पताल में दम तोड़ दिया। वहीं सौरभ के साथ एक्टिवा में बैठा दूसरा युवक आकाश शर्मा गंभीर रूप से घायल है।

18 अगस्त को अलग-अलग सड़क दुर्घटना के चलते दो लोगों को जान गंवानी पड़ी है। पहली घटना कुम्हारी चौक पर निर्णाणाधीन फ्लाई ओव्हर के पास सुबह हुई। रिसाली निवासी नित्यानंद शिर (51 वर्ष) ड्यूटी पर रायपुर जा रहा था। तभी उसकी मोटर साइकिल को ट्रक क्रमांक सीजी 07 सी 7984 ने ठोकर मार दिया। हेलमेट पहने होने के बाद भी इस घटना में सिर पर गंभीर चोट के चलते नित्यानंद की मौत हो गई। इसी दिन शाम को नेहरूनगर चौक के पास शिकारी टोला राजनांदगांव निवासी रमजान (50 वर्ष) की ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई।

इस तरह लगातार पेश आ रहे सड़क हादसों के चलते फोरलेन सड़क पर गुजरने वालों में अनहोनी का खौफ बढ़ता जा रहा है। इसके लिए फोरलेन सड़क में चार स्थानों पर बन रहे फ्लाई ओव्हर के चलते यातायात व्यवस्था के अस्त व्यस्त हो जाने को काफी हद तक जिम्मेदार माना जा रहा है।

Related Articles

Back to top button