छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरेशन के प्रांताध्यक्ष ने जिलाशिक्षा अधिकारी और सहा. संचालक से की मुलाकत : ‘पढई तुंहर द्वार’ कार्यक्रम और शिक्षक एल बी संवर्ग की समस्याओं पर हुई चर्चाछत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरेशन (CGTGF) के प्रांताध्यक्ष राजेश पाल ने दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल और सहायक संचालक दुर्ग अमित घोष से सौजन्य भेंट कर विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा की | राज्य शासन के अत्यावश्यक शैक्षणिक कार्यक्रम ‘पढई तुंहर द्वार’ की महत्ता और उनके पर्याप्त क्रियान्वयन के साथ ही साथ आने वाली दिक्कतों पर भी बातचीत हुई | राजेश पाल ने जिले में शिक्षकों के द्वारा तन मन धन से कोविड 19 से समाज को बचाने के लिए किये जा रहे प्रत्येक कार्य से डी ई ओ सर को अवगत कराया जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शिक्षकों के कार्य की सराहना की,उन्होंने शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिये पर्याप्त सुरक्षा संसाधन प्रदान करने की मांग की जिस पर डी ई ओ सर ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों को पर्याप्त सैनेटाइजर सहित अन्य सहयोग जिला प्रशासन से प्राप्त हो रहा है और अधिक से अधिक सहयोग की बात कही गई श्री पाल ने पढई तुंहर द्वार कार्यक्रम के मोहल्ला क्लास लगाने में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों जैसे अचानक अत्यधिक वर्षा होना, किसी किसी ग्राम पंचायत में ग्रामीण जनों का शिक्षक साथियों के साथ संक्रमण फैलने के भयवश किये जा रहे अप्रत्याशित दुर्व्यवहार को योजना के पिछडने के लिए जिम्मेदार ठहरा श्री पाल ने शिक्षक एल बी संवर्ग की पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, संवर्ग की प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतनमान निर्धारण करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान अदा किये जाने, कोविड 19 में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का बीमा कराने ,लंबित डी ए की एरियस राशि की मांग डी ई ओ के समक्ष रखी जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जिलांतर्गत जो भी समस्यायें होंगी उनका समाधान त्वरित कर लिया जाएगा और राज्यांतर्गत जो समस्याएं होंगी उन्हें उचित मार्गदर्शन व समाधानात्मक कार्यवाही हेतु राज्य शासन के उच्च कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा | राजेश पाल के साथ प्रदेश महामंत्री व दुर्ग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रणव मांड्रिक, प्रदेश संयोजक रामकृष्ण देवांगन, प्रदेश प्रमुख सलाहकार प्रकाश चौबे , प्रदेश सलाहकार गौतम चंद्राकर , प्रदेश संयोजक वीरेंद्र साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेश वर्मा , प्रदेश संगठन सचिव हेमंत मढरिया , प्रदेश संयोजक मो.सलीमुद्दीन खान ,दुर्ग जिला प्रभारी दुष्यंत चंद्राकर , दुर्ग जिला कार्यकारिणी तारेंद देवांगन ,रितुराज चतुर्वेदी , जलेश्वर साहू ,श्रीमती संगीता चंद्राकर , पाटन ब्लाक कार्यकारिणी रोशन लाल साहू , राकेश कुमार टंडन , रुपेश साहू ,भूषण साहू , हरीश पटेल ,अंकेश महिपाल ,दुतेंद्र बघेल , संतोष मस्तावर सहित सभी सक्रिय सदस्यों ने शासन से यह मांग की है कि किसान के बाद अब शिक्षकों की बारी शीघ्र हो उनकी समस्याओं का समाधान।
छत्तीसगढ़ शिक्षक महाफैडरेशन (CGTGF) के प्रांताध्यक्ष राजेश पाल ने दुर्ग के जिला शिक्षा अधिकारी प्रवास सिंह बघेल और सहायक संचालक दुर्ग अमित घोष से सौजन्य भेंट कर विभिन्न शैक्षणिक मुद्दों पर गंभीर चर्चा की | राज्य शासन के अत्यावश्यक शैक्षणिक कार्यक्रम ‘पढई तुंहर द्वार’ की महत्ता और उनके पर्याप्त क्रियान्वयन के साथ ही साथ आने वाली दिक्कतों पर भी बातचीत हुई | राजेश पाल ने जिले में शिक्षकों के द्वारा तन मन धन से कोविड 19 से समाज को बचाने के लिए किये जा रहे प्रत्येक कार्य से डी ई ओ सर को अवगत कराया जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने जिले के सभी शिक्षकों के कार्य की सराहना की,उन्होंने शिक्षकों को कोरोना से बचाव के लिये पर्याप्त सुरक्षा संसाधन प्रदान करने की मांग की जिस पर डी ई ओ सर ने आश्वस्त किया कि शिक्षकों को पर्याप्त सैनेटाइजर सहित अन्य सहयोग जिला प्रशासन से प्राप्त हो रहा है और अधिक से अधिक सहयोग की बात कही गई
श्री पाल ने पढई तुंहर द्वार कार्यक्रम के मोहल्ला क्लास लगाने में आ रही व्यवहारिक दिक्कतों जैसे अचानक अत्यधिक वर्षा होना, किसी किसी ग्राम पंचायत में ग्रामीण जनों का शिक्षक साथियों के साथ संक्रमण फैलने के भयवश किये जा रहे अप्रत्याशित दुर्व्यवहार को योजना के पिछडने के लिए जिम्मेदार ठहरा श्री पाल ने शिक्षक एल बी संवर्ग की पदोन्नति, अनुकंपा नियुक्ति, संवर्ग की प्रथम नियुक्ति तिथि से वेतनमान निर्धारण करते हुए क्रमोन्नत वेतनमान अदा किये जाने, कोविड 19 में ड्यूटी करने वाले शिक्षकों का बीमा कराने ,लंबित डी ए की एरियस राशि की मांग डी ई ओ के समक्ष रखी जिसपर जिला शिक्षा अधिकारी ने आश्वस्त किया है कि जिलांतर्गत जो भी समस्यायें होंगी उनका समाधान त्वरित कर लिया जाएगा और राज्यांतर्गत जो समस्याएं होंगी उन्हें उचित मार्गदर्शन व समाधानात्मक कार्यवाही हेतु राज्य शासन के उच्च कार्यालय तक पहुंचाया जाएगा | राजेश पाल के साथ प्रदेश महामंत्री व दुर्ग के कार्यकारी जिलाध्यक्ष प्रणव मांड्रिक, प्रदेश संयोजक रामकृष्ण देवांगन, प्रदेश प्रमुख सलाहकार प्रकाश चौबे , प्रदेश सलाहकार गौतम चंद्राकर , प्रदेश संयोजक वीरेंद्र साहू , प्रदेश उपाध्यक्ष खिलेश वर्मा , प्रदेश संगठन सचिव हेमंत मढरिया , प्रदेश संयोजक मो.सलीमुद्दीन खान ,दुर्ग जिला प्रभारी दुष्यंत चंद्राकर , दुर्ग जिला कार्यकारिणी तारेंद देवांगन ,रितुराज चतुर्वेदी , जलेश्वर साहू ,श्रीमती संगीता चंद्राकर , पाटन ब्लाक कार्यकारिणी रोशन लाल साहू , राकेश कुमार टंडन , रुपेश साहू ,भूषण साहू , हरीश पटेल ,अंकेश महिपाल ,दुतेंद्र बघेल , संतोष मस्तावर सहित सभी सक्रिय सदस्यों ने शासन से यह मांग की है कि किसान के बाद अब शिक्षकों की बारी शीघ्र हो उनकी समस्याओं का समाधान।