छत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई

सामुदायिक शौचालयों में गंदगी पाये जाने पर 20 शौचालयों का संचालन किया गया निरस्त

निरस्त शौचालयों के लिए इच्छुक समूह पुन: 26 अगस्त तक जमा कर सकते हैं आवेदन

दुर्ग! नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा राज्य शासन की स्वच्छता श्रृंगार योजना के तहत् शहर के वार्डो में स्थित 47 सामुदायिक शौचालयों को शहर की पंजीकृत महिला स्व सहायता समूहों को संचालन के लिए दिया गया । आयुक्त इंद्रजीत बर्मन, एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालयों का औचक निरीक्षण में गंदगी पाये जाने पर 07 महिला स्व सहायता समूहों द्वारा शौचालय संचालन कार्य को निरस्त कर दिया गया। समूहों का कार्य संतोषप्रद नहीं होने एवं व्यवस्था तथा सामग्री न रखने के कारण शौचालय की सुविधा आम नागरिकों को नहीं मिल पा रहा है। इस संबंध में स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा 20 सामुदायिक शौचालयों का सफाई और व्यवस्था की कमी होने पर पंचनामा बनाया गया । आयुक्त के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा निरस्त हुये सभी 20 सामुदायिक शौचालयों के लिए 26 अगस्त 2020 तक नया आवेदन मंगाया गया है । इच्छुक दूसरे महिला समूह शौचालय संचालन के लिए अपना आवेदन 26 अगस्त कर जमा कर सकते हैं।

उल्लेखनीय है कि नगर पालिक निगम दुर्ग द्वारा स्वच्छता श्रृंगार योजना के  तहत् सामुदायिक शौचालयों का साफ-सफाइर्, रख-रखाव, देख-रेख की जिम्मेदारी ओम श्री महिला स्व सहायता समूह गायत्री मंदिर वार्ड, पंचशील गीता महिला स्व सहायता समूह नयापारा, श्री सांई महिला मंडल कसारीडीह, ज्योति महिला स्व सहायता समूह गायत्री मंदिर, लक्ष्मी स्व सहायता समूह राजीव नगर दुर्ग, प्राकृतिक भारती महिला स्व सहायता समूह पंचशील नगर, दुर्गा महिला स्व सहायता समूह मोहन नगर को राम नगर सिकोला भाठा, जैन मंदिर के पास आमदि मंदिर वार्ड, बांधा तालाब, रेल्वे क्रासिंग के आगे राम पैलेस के पास, टप्पा तालाब राजीव नगर, आईएचएसडीपी आवास, मठपारा उत्तर, देवारपारा सिकोला बस्ती, न्यू गंजमंडी के पीछे सिकोला बस्ती, एफसीआईगोदाम के पीछे सिकोला बस्ती, आयुर्वेदिक हॉस्पिटल सिकोला बस्ती, इंदिरा नगर, शिवपारा चंडी मंदिर, कंडरा भवन के आगे कंडरापारा, सिकोला तालाब के पास, अटल आवास के पास जवाहर नगर, बॉम्बे आवास के पास उरला, अटल आवास के पास पोटिया कला उत्तर, अटल आवास उरला, तथा बांस पारा आंगनबाड़ी के पास पचरी पारा के शौचालयों की जिम्मेदारी दी गई थी। निरीक्षण के दौरान इन शौचालयों में सफाई व्यवस्था संतोषप्रद नहीं पाया गया आवश्यक सामग्री नहीं था। आवश्यक पंजी रजिस्टर उपलब्ध नहीं था। कमरों में नल की व्यवस्था नहीं पाया गया। केयर टेकर अनुपस्थित पाया गया। शौचालय बंद पाया गया। निविदा के नियम शर्तों के कंछिकाओं का उल्लंघन किये जाने पर 10 अगस्त 20 से उक्त शौचालयों की अमानत राशि राजसात करते हुये निरस्त कर दिया गया। साथ ही निरस्त किए हुये सामुदायिक शौचालयों को दूसरे समूहों को देने के लिए 26 अगस्त 2020 तक आवेदन लिया जायेगा ।

Related Articles

Back to top button